Water Soluble Khatar Sahay Yojana: अब गुजरात के किसान को मिलेगी खाद पर सब्सिडी | दोस्तों अगर आप गुजरात राज्य में रहते है और आप अपने खेत में बागायती खेती करते गुजरात सरकार के द्वारा आपको खाद पर सब्सिडी दी जा रही है इससे संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Water Soluble Khatar Sahay Yojana
अप्लाई करने के लिए जरुरी कागजो की लिस्ट:
- आधारकार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक
- राशन कार्ड
- आय काप्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- वोटर आईडी
- जमीन की नक़ल
कौन कौन कर सकता है अप्लाई
- किसान गुजरात राज्य का निवासी होना चाहिए
- सरकार के द्वारा उत्पादन/बिक्री के लिए अनुमोदित निजी/सार्वजनिक उद्यम संस्थाओं से पानी में घुलनशील उर्वरक की खरीद करनी होगी।
- इस योजना का लाभ किसान को एक बार ही मिलेगा।
- लाभार्थी किसानों को ड्रिप इरिगेशन होने का प्रमाण देना होगा। जो आप आई खेदूत पर से ले सकते है।
इस योजना से किसान को क्या लाभ मिलेगा।
- HRT-2 (जनरल केटेगरी के किसानो के लिए): जनरल केटेगरी के किसानो को लागत के 50% पर अधिकतम 10000 रुपये/हेक्टेयर की सब्सिडी मिलेगी। किसान अधिकतम 1 हेक्टेयर तक की सहायता के पात्र होंगे।
- HRT-3 (अनुसूचित जनजाति के लिए):अनुसूचित जाति में समावेश होने वाले किसानों को लागत के 75 प्रतिशत पर अधिकतम 15000/हेक्टेयर सब्सिडी मिलेगी और वह भी अधिकतम 1 हेक्टेयर तक सहायता के पात्र होंगे।
- HRT-4(अनुसूचित जनजाति के लिए): अनुसूचित जाति के किसानों को लागत के 75 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 15000/हेक्टेयर की सब्सिडी मिलेगी और वह भी अधिकतम 1 हेक्टेयर तक सहायता के पात्र होंगे।
यह भी पढ़े: Manav Garima Yojana