Manav Garima Yojana: अगर आपकी आय 68,000 से कम है तो आपको मिलेगी 25,000 की किट

Manav Garima Yojana: अगर आपकी आय 68,000 से कम है तो आपको मिलेगी 25,000 की किट | नमस्कार दोस्तों क्या अगर आप गुजरात राज्य के निवासी है और आपका समावेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी या फिर बैकवर्ड क्लास में होती है तो आपको गुजरात सरकार की तरफ से खुदका बिज़नेस करने के लिए 25000 रुपये तक की किट मिल सकती है।

Manav Garima Yojana

Manav Garima Yojana

अप्लाई करने के लिए जरुरी कागजो की लिस्ट:

  • आधारकार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • राशन कार्ड
  • आय काप्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • वोटर आईडी
  • बिज़नेस सम्बन्धित सर्टिफिकेट

योजना में मिलने वाली किट की लिस्ट:

  • कृषि लोहार / वेल्डिंग कार्य
  • ब्यूटी सैलून          
  • बढ़ईगीरी
  • मोची
  • बनाया झाड़ू सुपाड़ा
  • विभिन्न प्रकार के घाट
  • कढ़ाई
  • मछली विक्रेता
  • तल मिल
  • बाल कटाना
  • गर्म, ठंडे पेय, नाश्ते की बिक्री
  • धोने लायक कपड़े
  • चिनाई
  • दूध-दही विक्रेता
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • पापड़ निर्माण
  • अचार बनाना
  • प्लंबर
  • मिट्टी के बर्तनों
  • पंचर किट
  • बिजली के उपकरणों की मरम्मत
  • सजा का काम
  • स्पाइस मिल
  • सिलाई
  • वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत

कौन कौन कर सकता है अप्लाई

  • इस योजना के लिए आवेदन करना वाला व्यक्ति गुजरात राज्य का होना चाहिए
  • व्यक्ति का समावेश अनुसूचित जाति में होना चाहिए
  • ग्रामीण विस्तार में रहने वाले व्यक्ति की प्रतिवर्ष आय 47,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तथा तथा शहरी विस्तार में रहने वाले व्यक्ति की प्रतिवर्ष आय 60,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों मुझे विश्वास है की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर यह पसंद आया है तो इसे शेयर करना न भूले। अगर आपको इस योजना से रिलेटेड कोई डाउट है तो आप बेझिजक कमेंट करके पूछ सकते। है