Sony कहा & किस देश की कंपनी है, Sony Company belongs to Which Country

Sony कहा & किस देश की कंपनी है, Sony Company belongs to Which Country क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Sony के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Sony कहा & किस देश की कंपनी है, Sony Company belongs to Which Country

Sony कहा & किस देश की कंपनी है, Sony Company belongs to Which Country

Sony “जापान (Japan)” देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय “सोनी सिटी, मिनातो, टोक्यो, जापान” में है। यह एक पब्लिक प्रकार की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी शुरुवात आज से 74 साल पहले 7 May 1946 को Tokyo Tsushin Kogyo KK के नाम से हुवी थी। यह कंपनी TYO, NYSE और TOPIX Core 30 Component में ट्रेडेड है।

Sony एक समूह में काम करती है जो अपने ग्राहक को अलग अलग उद्योग में सेवा और वस्तु बेचती है और इस कंपनी के संस्थापक का नाम मसारु ईबुका और आकिओ मोरिटो है। इस कंपनी ने अपने व्यापर को पूरी दुनिया में विस्तार किया है। इस कंपनी में काम करने वाले मुख्य लोगो में शुजो सुमी (बोर्ड के चेयरमैन), काज़ुओ मात्सुनागा (बोर्ड के वाईस चेयरमैन), केनिचिरो योशिदा (चेयरमैन,अध्यक्ष और चीफ एक्सक्यूटिव अफसर) और शिगेकी इशुज़ुका (वाईस चेयरमैन) है।

Sony Company के Products की List इन Hindi

  • कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • टीवी शोज
  • फिल्म्स
  • टेलेकम्युनिकशन्स इक्विपमेंट
  • म्यूजिक
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • वीडियो गेम्स
  • सेमीकंडक्टर
  • रोबोट्स

Sony Company की Services की List इन Hindi

  • एडवरटाइजिंग एजेंसी
  • बैंकिंग
  • क्रेडिट फाइनेंस
  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • इन्शुरन्स
  • नेटवर्क सर्विसेज

Sony कंपनी में लगभग 114,400 लोग काम करते है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का नाम www.sony.net है। Sony कंपनी 6 से ज्यादा भागो में काम करती है जिसमे पहला इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और सलूशन, दूसरा म्यूजिक, तीसरा पिक्चर, चौथा गेम और नेटवर्क सर्विस, पांचवा फाइनेंसियल सर्विस, छठा इमेजिंग और सेंसिंग सलूशन और अन्य है।

यह भी पढ़े :

Sony कंपनी का पर्पस “Fill the world with emotion, through the power of creativity and technology” है जिसका हिंदी में मतलब “दुनिया को जज्बात से भर दो, रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी की शक्ति के माध्यम से” होता है और इसकी टैगलाइन “Make believe” है जिसका हिंदी में मतलब “विश्वास दिलाएं” होता है।

Sony कंपनी की कुल आय ¥8.259 trillion, संचालन आय ¥894.2 billion, शुद्ध आय ¥916.2 billion और टोटल संपत्ति ¥23.039 trillion की है इसके साथ साथ कंपनी की शेयर मार्किट में कुल इक्विटी ¥3.746 trillion है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।