Nokia कहा की Company है और इसका मालिक कौन है?

By | July 20, 2020

Nokia कहा की Company है और इसका मालिक कौन है इसके बारे में आप जानकरी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी हम इस आर्टिकल में Nokia के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Nokia कहा की Company है और इसका मालिक कौन है?

Nokia “फ़िनलैंड (Finland)” देश की Company है और इसका मालिक का नाम “जिन फ्रैंकोइस बैरिल (Jean-Francois Baril)” है। यह एक पब्लिक प्रकार की कंपनी है और यह Nasdaq Helsinki, Euronext Paris और NYSE जैसे स्टॉक मार्किट में ट्रेडेड है। यह कंपनी Telecommunications, equipment Networking equipment, Mobile phones और Consumer electronics जैसे उद्योग में काम करती है।

Nokia कंपनी की शुरुवात आजसे 155 साल पहले 12 May 1865 को Tampere, Grand Duchy of Finland, Russian Empire के समय हुवी थी और इसके संस्थापक का नाम Fredrik Idestam, Leo Mechelin और Eduard Polón है। इसका मुख्यालय एस्पू, फ़िनलैंड में है और यह कंपनी पूरी दुनिया में अपना कारोबार करती है।

इसमें काम करने वाले मुख्य लोगो में सारी बलदुलफ़ (चैरवोमेन), राजीव सूरी (प्रेजिडेंट और सीईओ), क्रिस्टीन पुल्लोला (सीएफओ), ज्योर्ज एर्लेमेयर (सीओओ), बेररयफ्रैन्च (सीएमओ) का समावेश होता है। Nokia कंपनी की कुल आय €23.315 billion, संचालन आय €803 million, शुद्ध आय €8 million, कुल सम्पति €43.857 billion और शेयर मार्किट में कुल इक्विटी €15.37 billion है।

यह भी पढ़े :

Nokia Company के Product की List :

  • ADSL Modems
  • Computer Displays
  • Computers
  • Digital Audio
  • Digital Television
  • Feature Phones
  • GPS Products
  • Military Communications and Equipment
  • Mobile Phones
  • Operating Systems
  • Smart TVs
  • Smartphone’s
  • Tablets
  • Telephone Switches
  • VR Cameras
  • Wi-Fi Routers
  • WLAN Products

Nokia की सहायक Company की List :

  • Alcatel Mobile
  • Alcatel Submarine Networks
  • Bell Labs
  • NGP Capital
  • Nuage Networks
  • Radio Frequency Systems

यह कंपनी दो भाग में काम करती है जिसमे से पहले भाग का नाम है Nokia Networks और दूसरे भाग का नाम Nokia Technologies है। इस कंपनी में 98,322 लोग काम करते है और इस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.nokia.com है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करे और आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जय हिन्द।