Realme किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Realme Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Realme किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
Realme “चीन (China)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “दुआन योंगपिंग (Duan Yongping)” है। आपकी जानकारी की के लिए बता दे की अन्य मोबाइल कंपनी ओप्पो,वीवो और वन प्लस का मालिक भी दुआन योंगपिंग ही है। यह एक व्यापरसंघ प्रकार की संस्था है। यह कंपनी कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में काम करती है।
इस कंपनी की सुरुवात आज से सिर्फ 2 साल पहले May 4, 2018 हुवी थी और आज के टाइम में यह बहोत बड़ा नाम बन गयी है। इसके संस्थापक का नाम स्काई ली है और इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन,चीन में है। यह कंपनी ने सिर्फ दो साल में अपने बिज़नेस को पूरी दुनिया में एक्सपैंड कर लिया है। इस कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर भी स्काई ली ही है।
इस कंपनी ने साल 2019 में हमारे भारत से करीब 15000 करोड़ रुपये कमाए है जो बहोत ही ज्यादा है और यह कंपनी 500 % ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है जो हमारे लिए सोचने की बात है। Realme के भारत में चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर माधव सेठ है। Realme में करीब 2500 लोग काम कर रहे है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.realme.com है। Realme के पास भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्किट का करीब 7% मार्किट शेयर है।
यह भी पढ़े :
- Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Sony कहा & किस देश की कंपनी है, Sony Company belongs to Which Country
- Motorola किस देश की कंपनी है? – Motorola Company belongs to Which Country
- LG किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- MI Redmi किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
Realme Company के Products की List in Hindi
Realme Company के Products की List in Hindi निम्नलिखित है।
- स्मार्टफोन्स
- इयरफोन्स
- टेलीविज़न
- बैग्स
- पॉवरबैंक्स
- फ़ोन केसेस
- रियलमी यूआई
- एआईओटी प्रोडक्ट्स
- अन्य
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।