Pepsi किस देश की कंपनी है & इसका मालिक कौन है?

Pepsi किस देश की कंपनी है & इसका मालिक कौन है? | आज के इस पोस्ट में आप पेप्सी कंपनी के बारे में जानने वाले है तो इसे पूरा जरूर पढ़े।

Pepsi किस देश की कंपनी है & इसका मालिक कौन है?
Pepsi किस देश की कंपनी है & इसका मालिक कौन है?

भारत में fog के बाद कुछ ज्यादा चल रहा है तो वो है पेप्सी। हर youngster पेप्सी का चाहक बन गया है और इसका slogan “हर घूंट में स्वेग है” तो काफी ट्रेंड हो रहा है। ऊपर से इसके brand ambassador सलमान खान है जो भारतीय youth को काफी पसंद है। अगर आप भी पेप्सी पिने के शौखिन है और ये जानना चाहते है की ये किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस पोस्ट में हम विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।

Pepsi “अमेरिका” देश की कंपनी है और यह Public प्रकार की कंपनी है इसलिए इसकी मालिकी इसके shareholder के पास है। Pepsi एक carbonated soft drink बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी की शुरुवात साल 1893 में Caleb Bradham ने की थी। साल 1898 में इसका नाम बदलके Pepsi-Cola रखा गया और साल 1961 में इसका नाम short कर के सिर्फ Pepsi रख दिया गया।

यह भी पढ़े: