Dettol किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है?

By | September 7, 2020

आज के पोस्ट में आप जानेंगे Dettol किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।

dettol kis desh ki company hai

जब भी Germ Protection Soap की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Dettol का नाम आता है और हो भी क्यों न क्युकी इसने बरसों से अपनी Quality को Maintain कर रखा है और हर Customer के Satisfaction को बनाये रखा है। अगर आप भी इस soap का use करते है और आपके मन में भी ये सवाल उठा है की ये company कहा की है और इसका owner कौन है तो tension लेने की जरुरत नहीं है क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।

Dettol “यूके” की Company है इसलिए हम कह सकते है की यह Company England की है और इसके मालिक का नाम “Reckitt Benckiser” है। यह Company सड़न रोकनेवाली दबा और इससे संबंधित वस्तुए बनाती है। इसकी सरूवात आज से 88 साल पहले 1932 में हुवी थी। इस Company की Tagline “Keep the memories, but not the bacteria” है जिसका हिंदी में मतलब “यादें रखें, लेकिन बैक्टीरिया नहीं” ऐसा होता है।

यह भी पढ़े :