LYF किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम LYF Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।
- LYF किस देश की Company है? (LYF belongs to which country)
- LYF कहा की कंपनी है?
- LYF का मालिक (Owner) कौन है?
- LYF Full Form और LYF Full Form in Hindi क्या है?
- LYF का मतलब क्या होता है? (LYF Meaning in Hindi)
- LYF का CEO कौन है?
- India में LYF का Brand Ambassador कौन है?
- LYF Wikipedia in Hindi
LYF किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
LYF “भारत (India)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) “मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)” है। यह एक स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी है और यह 4जी इनेबल और VoLTE स्मार्टफोन जो एंड्राइड में चलते है। काउंटर पॉइंट की रिसर्च के अनुसार मई 2016 में यह भारत की 5 वे नंबर की और 2 नंबर की LTE phone supplier थी।
LYF का फुल फॉर्म “Life” होता है जिसका हिंदी मतलब “जीवन” होता है। यह रिलायंस की सहायक कंपनी है जो कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफ़ोन के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी की शुरुवात आज से 5 साल पहले 2015 में हुवी थी और इसके संस्थापक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है और यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स सिर्फ भारत में ही बेचती है।
अब तक LYF के 100 मिलियन से ज्यादा कस्टमर है और इसके सभी स्मार्ट फ़ोन चाइनीस कंपनी ZTE Corporation बनाती है। LYF कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.mylyf.com है। India में LYF का Brand Ambassador बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस “Priyanka Chopara” है। LYF कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप LYF Wikipedia in Hindi के पेज को विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़े :
- Intex किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Xolo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Micromax किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Lava किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
LYF Company कौन कौन से Products बेचती है?
LYF Company जो Products बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।
- स्मार्ट फ़ोन्स
- फीचर फ़ोन्स
- पोर्टेबल वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।