Micromax किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

By | July 23, 2020

Micromax किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Micromax Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Micromax किस देश की Company है? (Micromax belongs to which country)
  • Micromax कहा की कंपनी है?
  • Micromax का मालिक (Owner) कौन है?
  • Micromax Full Form और Micromax Full Form in Hindi क्या है?
  • Micromax का मतलब क्या होता है? (Micromax Meaning in Hindi)
  • Micromax का CEO कौन है?
  • Micromax की Tagline क्या है?
  • Micromax Wikipedia in Hindi
  • Micromax का सबसे महंगा SmartPhone कौन सा है?
  • Micromax का सबसे सस्ता SmartPhone कौन सा है?
  • India में Micromax का Brand Ambassador कौन है?
  • Micromax Customer Care Number क्या है?
Micromax किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Micromax किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Micromax “भारत (India)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “”राहुल शर्मा (Rahul Sharma) और राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)” है। इस कंपनी की शुरुवात एक आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में हुवी थी और यह कंपनी प्राइवेट प्रकार की कंपनी है। Micromax कंपनी टेलेकम्युनिकशन्स और कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के उद्योग में काम करती है।

Micromax कंपनी का कोई फुल फॉर्म नहीं है और इस कंपनी की शुरुवात आज से 20 साल पहले 29 March 2000 को हुवी थी। इस कंपनी के संस्थापक का नाम राहुल शर्मा है और इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा, भारत में है। Micromax कंपनी ने अपने बिज़नेस का विस्तार पूरी दुनिया में किया है। बात करे इसमें काम करने वाले मुख्य लोगो की तो इसमें राहुल शर्मा और राजेश अग्रवाल का समावेश होता है।

Micromax Company कौन कौन से Products बेचती है?

Micromax Company जो Products बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • स्मार्टफ़ोन्स
  • टेबलेट्स
  • लैपटॉप्स
  • वेब ब्राउज़र
  • पॉवरबैंक्स
  • एयर कंडीशनर्स (ऐसी)
  • साउंड बार्स
  • एलईडी टीवी
  • अन्य

यह भी पढ़े :

Micromax Company कौन कौन से Services बेचती है?

Micromax Company जो Services बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • कंस्यूमर एल्क्ट्रॉनिक्स
  • मोबाइल हैंडसेट्स

विकिपीडिया के अनुसार Micromax Company की कुल आय भारतीय रुपियो में ₹2,368.79 करोड़ है और इस कंपनी में 20,000 से ज्यादा लोग काम करते है। Micromax की सहायक कंपनी का नाम “वाययु टेलीवेंचर्स (YU Televentures)” है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.micromaxinfo.com है।

Micromax Company की पुरानी Tagline “Nothing Like Anything” थी जिसका हिंदी में मतलब “सबसे अलग” होता है और अब इसकी नयी Tagline “Nuts, Guts, Glory” है जिसका हिंदी में मतलब “हम पागल हैं और हमें हिम्मत मिली है। इसलिए महिमा की तैयारी करो!” ऐसा होता है। Micromax Company के Brand Ambassador हॉलीवुड के सुपरस्टार “Hugh Jackman” है। Micromax Customer Care Number +91-129-4883999 है। Micromax Company के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Micromax Wikipedia in Hindi विजिट कर सकते है।

Micromax का सबसे महंगा SmartPhone कौन सा है?

Micromax का सबसे महंगा Smartphone का नाम “”मिक्रोमक्स ऐ85 (Micromax A85)” है और इसकी कीमत भारतीय रुपियो में ₹20,000 है इस फ़ोन के फीचर्स सिंगल सिम, 3 जी, वायफाय, ड्यूल कोर, 1 जेएएच प्रोसेसर, 512 एमबी रेम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, अपटु 32 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी, 1500 एमएएच बैटरी, 3.8 इनचेस, 480*800 पीएक्स डिस्प्ले, 5 एमपी रियर और 0.07 फ्रंट कैमरा और एंड्राइड v2.2 है।

Micromax का सबसे सस्ता SmartPhone कौन सा है?

Micromax का सबसे सस्ता Smartphone का नाम “मिक्रोमक्स भारत 2 प्लस (Micromax Bharat 2 Plus)” है और इसकी कीमत भारतीय रुपियो में ₹3,646 है इस फ़ोन के फीचर्स सिंगल सिम, 1600 एमएएच बैटरी, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, अपटु 32 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।