Intex किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

By | July 22, 2020

Intex किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Intex Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Intex किस देश की Company है? (intex belongs to which country)
  • Intex कहा की कंपनी है?
  • Intex का मालिक (Owner) कौन है?
  • Intex Full Form और Intex Full Form in Hindi क्या है?
  • Intex का मतलब क्या होता है? (Intex Meaning in Hindi)
  • Intex का CEO कौन है?
  • Intex की Tagline क्या है?
  • Intex Wikipedia in Hindi
  • Intex का सबसे महंगा SmartPhone कौन सा है?
  • Intex का सबसे सस्ता SmartPhone कौन सा है?
  • India में Intex का Brand Ambassador कौन है?
Intex किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है

Intex किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Intex “भारत (India)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “केशव बंसल (Keshav Bansal)” है। यह एक प्राइवेट प्रकार की कंपनी है जो कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, स्मार्टफ़ोन्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के उद्योग में काम करती है।

Intex का कोई फुल फॉर्म नहीं है और इसकी शुरुवात आज से २४ साल पहले नरेंद्र बंसल ने की थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और यह कंपनी दुनिया के अलग अलगदेशो में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी में काम करने वाले मुख्य लोगो में केशव बंसल का नाम आता है जो कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करते है।

Intex कंपनी की कुल आय भारतीय रुपियो में 6200 करोड़ है और इस कंपनी में 10,000 से ज्यादा लोग काम करते है। Intex कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.intex.in है। भारत में कंपनी के 1200 से ज्यादा सर्विस सेण्टर उपलब्ध है।

Intex Company कौन कौन से Products बेचती है?

Intex Company जो Products बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • मोबाइल फ़ोन्स
  • स्मार्ट फ़ोन्स
  • मोबाइल अक्सेसरीज़
  • वाशिंग मशीन
  • टेलीविज़न
  • एयर कंडीशनर्स (ऐसी)
  • एलईडी
  • कूलर्स
  • यूपीएस
  • ऑडियो इक्विपमेंट्स
  • रेफ्रिजिटर्स
  • वेब केम्स
  • सिक्योरिटी कैमरा
  • कंस्यूमर ड्यूरेबल

Intex Company की Tagline “This or Nothing” है जिसका हिंदी में मतलब “या यह कुछ भी नहीं” होता है और इसकी Brand Ambassador India Actress “माधुरी दीक्षित” है।

Intex का सबसे महंगा SmartPhone कौन सा है?

Intex का सबसे महंगा SmartPhone का नाम “इंटेक्स एक्वा सिक्योर (Intex Aqua Secure)” है जिसकी कीमत भारतीय रुपियो में 16,500 है। इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्यूल सिम, 3जी/4जी सिम, वाईफाई, 1 जेएएच प्रोसेसर, 1 जीबी रेम, 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी, 1900 एमएएच बैटरी, 4.5 इनचेस 480*854 पिक्सेल डिस्प्ले, 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा, 32 जीबी एक्सेटर्नल मेमोरी सपोर्टेड और एंड्राइड v 5.1 (लॉलीपॉप) है।

Intex का सबसे सस्ता SmartPhone कौन सा है?

Intex का सबसे सस्ता SmartPhone का नाम “इंटेक्स एक्वा जी2 (Intex Aqua G2)” है। जिसकी कीमत भारतीय रुपियो में 16,500 है। इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 256 एमबी रेम, 2.8 इनचेस डिस्प्ले, 0.3 एमपी प्राइमरी कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा, एलईडी फ़्लैश, 1100 एमएएच बैटरी और एंड्राइड v4.2.2 (जेली बीन) है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Intex Wikipedia in Hindi विजिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।