BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे? | इस पोस्ट में हम बीबीए के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है जैसे बीबीए फुल फॉर्म क्या है? (What is BBA Full Form?), बीबीए फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है? (What is BBA Full Form in Hindi?) इसके अलावा भी हम निम्नलिखित जानकारी देने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

  1. BBA क्या है?
  2. BBA Meaning in Hindi
  3. BBA Course Details in Hindi
  4. BBA का Duration कितना है?
  5. BBA का Types क्या है?
  6. BBA करने के Modes कितने है और BBA कैसे करे?
  7. BBA की Eligibility क्या है?
  8. BBA का Admission Process क्या है?
  9. BBA के Entrance Exams कौनसे है?
  10. पूरी दुनिया में BBA के Top Colleges कौनसे है?
  11. भारत में BBA के Top Colleges कौनसे है?
  12. BBA की Fees कितनी है?
  13. BBA में Specialization क्या है?
  14. BBA में Common Subjects कौनसे है?
  15. भारत में BBA के Top Recruiters कौन है?
  16. BBA Employment Area क्या है?
  17. दुनिया में BBA के Top Recruiters कौन है?
  18. BBA के बाद Salary कितनी मिलती है?
  19. BBA के बाद कौनसे Course कर सकते है?
  20. BBA करने के फायदे क्या है?
  21. BBA करने के नुकसान क्या है?

BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

BBA का Full Form “Bachelor of Business Administration” होता है जिसे हम हिंदी में “व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक” भी कह सकते है। यह Commerce Background का एक Undergraduate Degree Course है। यह भारत और पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध Course है जिसे हर Commerce Student करने की चाह रखता है। इसे हम Management का Professional Course भी कह सकते है जिसमे आपको Management, Finance, Tax, Marketing, Ethics जैसे Subject पढ़ाये जाते है। इस Course को करने के बाद आप Management के Field में Job पा सकते है।

BBA Full Form in Hindi, BBA Course Details in Hindi
BBA Full Form in Hindi, BBA Course Details in Hindi

BBA Course Details in Hindi

Course का Name BBA
BBA Full Form Bachelor of Business Administration
BBA Full Form in Hindi Vyavashayik Prabandhan Me Snatak (व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक)
विकिपीडिया बीबीए
श्रेणीशैक्षिक डिग्री
देश/क्षेत्र पूरी दुनिया
प्रसिद्ध बहोत ज्यादा
अवधि 3 साल (6 सेमेस्टर)
योग्यता एचएससी (45% के साथ)
प्रवेश प्रक्रिया 1. सीधा प्रवेश के द्वारा
2. प्रवेश परीक्षा के द्वारा
पढाई शुल्क 15,000 से 30,000 भारतीय रुपये तक
वेतन 15,000 से 30,000 भारतीय रुपये तक
आगे की पढाई 1. MBA
2. M.Com
3. Government Exam Courses
4. Banking Exam Courses)
BBA करने के फायदे 1. इसमें आपको Business की विस्तारपूर्वक जानकारी मिलती है।
2. Business Skill Improve होती है।
3. MBA करने में मददगार साबित होता है।
BBA करने के नुकसान 1. Time Consuming है।
2. Costly है।
3. ज्यादातर Theoretical Knowledge ही मिलता है।
4. अच्छी नौकरी मिलने की संभावना कम है।

BBA क्या है?

बीबीए (BBA) जो की बीबीएस (BBS) और बीएमएस (BMS) के नाम से भी इंडिया में पॉपुलर है. जिसे बैचलर ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज (Bachelor of Business Studies) (BBS) और बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management Studies) (BMS) के नाम से भी जाना जाता है. और यह एक बिज़नेस की बैचलर डिग्री है. और इस कोर्स को हम 12th के बाद कर सकते है. इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपको बिज़नेस के फील्ड में जॉब मिलती है.

BBA Duration :

बीबीए की अवधि (BBA Duration) की बात करे तो यह कोर्स तीन साल (Three Years) का होता है और इस कोर्स में छह सेमेस्टर (Six Semester) होते है.

BBA Types :

बीबीए एक प्रकार की डिग्री है यह एक अंडर ग्रेजुएट रेकग्नाइज डिग्री है. और इसकी वैलिडिटी पुरे इंडिया के साथ साथ विदेश में भी है. 

BBA Modes:

  1. BBA General (Pass Course): बीबीए जनरल  को पास कोर्स भी कहा जाता है. इसमें नार्मल 5 टु 6 सब्जेक्ट होते है जो हर साल पढ़ने होते है. यहाँ पर स्पेशलिसशन नहीं होता है जहा पर आपको किसी एक सब्जेक्ट में डीप स्टडी कर सकते है ऐसा कुछ नहीं है. यहाँ पर आपको कोई सेलेक्टिव या फिर इलेक्टिव पेपर नहीं मिलेगा जहा पर आप चॉइस कर सकते है. इसमें देपेंद करता है की आपका कॉलेज सेमेस्टर चलाता है या फिर एनुअल एग्जाम करवाता है. इसमें थोड़ा क्लियर करदु आपको अगर आपके कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम चलते है तो हर साल आपके दो सेमेस्टर होंगे मतलब साल में दो एग्जाम होंगे। और अगर आपका कॉलेज एनुअल एग्जाम लेता है तो आपको एक साल में एक फाइनल एग्जाम देना होता है.
  2. BBA Hons. (Specialization): इसमें अगर आपका सेमेस्टर सिस्टम हे तो लास्ट के दो सेमेस्टर मतलब 5 और 6, और अगर आपका एनुअल एग्जाम होता है तो बीबीए के लास्ट ईयर में स्पेशलिसशन सेलेक्ट करना होता है. अगर आपको किसी भी फिल्ड की डीप नॉलेज लेनी है तो आप स्पेशलाइजेशन को चूस कर सकते है. इसमें क्या क्या सस्पेशलाइजेशन होते है ये हम आपको इस पोस्ट में आगे बताते है.

BBA Eligibility :

इसको 10 + 2 (HSC) के बाद आप कभी भी पुरसुए कर सकते है. और आपकी 12th में मिनिमम 45 % होनी चाहिए. इसमें आपकी स्ट्रीम मेटर नहीं करती मीन्स अगर आप कॉमर्स, साइंस या फिर आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से हो तो भी आप बीबीए कर सकते हो.

BBA Admission Process :

  1. Direct Admission: इसमें आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम देने और क्रेक करने की जरुरत नहीं होती है और इसमें आपको फीस पेय करके और कुछ पेपरवर्क करके डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है.
  2. Entrance Test: जिस कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है तो समझ लीजिये की उसकी रेपुटेशन ज्यादा नहीं है और आपको डिग्री कम्पलीट करने के बाद प्लेसमेंट में भी प्रॉब्लम आ सकती है. और कुछ रेपुटेड कॉलेज है जो हर साल अपने यहाँ एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है और इसमें ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी निचे दी गयी है.

BBA Entrance Exam:

  1. CET BBA: यह एक राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा (National Level Test) है जो हर साल मई (May) के महीने में कराया जाता है और यह एग्जाम इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Indraprastha University) द्वारा लिया जाता है.
  2. SET: इस एग्जाम का फुल फॉर्म होता है सिम्बोसिस एंट्रेंस टेस्ट (Symbiosis Entrance Test) होता है और यह एग्जाम हर साल मई (May) के महीने में होता है. यह एग्जाम सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) द्वारा कराया जाता है.
  3. NPAT BBA: यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (Narsee Monjee Institute of Management Studies) द्वारा कंडक्ट किया जाता है.
  4. AIMA UGAT: इस एग्जाम का पूरा नाम है आइमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीटुड टेस्ट (AIMA Under Graduate Aptitude Test). और यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association) द्वारा कंडक्ट किया जाता है.
  5. DU JAT: यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन के लिए कराया जाता है.

Top BBA Colleges in the World:

बीबीए की कुछ शीर्ष कॉलेजेस है उनकी लिस्ट कुछ इस तरह से है.

  1. Massachusetts Institute of Technology
  2. Stanford University
  3. University of Oxford
  4. University of Cambridge
  5. University of California, Berkeley
  6. London School of Economics and Political Science
  7. Duke University
  8. University of Chicago
  9. University of Pennsylvania
  10. Harvard University

Top BBA Colleges in India:

  1. Indian Institute of Management, Ahemadabad
  2. Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
  3. Keshav Mahavidyalay, Delhi University
  4. DeenDayal Upadhyay College, Delhi University
  5. Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University, Mumbai
  6. Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
  7. Christ University, Bangalore
  8. HR College of Commerce and Economics, Mumbai University
  9. Mithibhai College, Mumbai University
  10. Symbiosis Centre for Management Studies (SCMS) Pune, Symbiosis International University

BBA Fees:

दोस्तों बीबीए की फी स्ट्रक्चर (BBA Fee Struture) की बात करे तो आपको 3 साल के लिए 1 Lakh INR to 2.5 Lakhs INR तक देनी पड़ सकती है पर अगर आप कोशिस करते है गवर्नमेंट कॉलेज में बीबीए करने की तो वह आपको बहोत काम फीस चुकानी पड़ती है और स्कालरशिप भी मिल जाती है.

BBA Specialization:

  • BBA in Finance
  • BBA in Human Resourse
  • BBA in International Technology
  • BBA in Marketing
  • BBA in Foreign Trade
  • BBA in Supply Chain Management
  • BBA in Hotel Management
  • BBA in International Business Management

BBA Common Subjects:

  • Business Management
  • Business Economics
  • Business Law
  • Marketing Management
  • Finance Management
  • Human Resource Management
  • Quantitative Technique

यह भी पढ़े –

BBA Top Recruiters in India:

  • Hindustan Unilever
  • ICICI
  • Tata Consultancy Services
  • IBM

BBA Employment Area:

  • Public Sector
  • Private Sector
  • Government Sector
  • College/University
  • Banking Industry
  • Stock Market
  • Marketing Organisation
  • Import Export Company

BBA Job Types:

  • Finance Manager
  • Research and Development Manager
  • Business Consultant
  • Business Administration Researcher
  • Human Resource Manager
  • Information Systems Manager
  • Marketing Manager
  • Accountant
  • Auditors

Top Recruiters in the World for BBA:

  • Ernst & Young
  • Hewlett-Packard
  • McKinsey & Company
  • Microsoft
  • Goldman Sachs
  • Deloitte
  • Sony
  • Nokia

BBA Salary:

दोस्तों बीबीए (BBA Salary)करने के बाद आपको 15,000 INR से लेकर के 30,000 INR तक हर महीने की सैलरी मिल सकती है और ये तो आप जानते ही है की आपका जितना एक्सपीरियंस और स्किल ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा सैलरी आपको मिलेगी और अगर आप मेहनत करके गवर्नमेंट एग्जाम क्लियर कर सकते हो तो आप अच्छी सैलरी कमा सकते हो.

BBA Advance Courses:

  • MBA
  • M.Com
  • Government Exam Courses
  • Banking Exam Courses

BBA Advantages in Hindi:

  1. Indepth Knowledge of Business: BBA का Course आपको Business की सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए बनाया गया है।
  2. Improve Business Skill: BBA में आपको Business का theoretical और practical ज्ञान दिया जाता है जिससे आपकी Business Skill काफी ज्यादा improve हो जाती है।
  3. Helpful for MBA: अगर अपने भविष्य में MBA करना चाहते है तो आपको BBA काफी मददगार साबित हो सकता है। क्युकी MBA में 70% से ज्यादा syllabus BBA जैसा ही होता है।

BBA Disadvantages in Hindi:

  1. Time Consuming: अगर आप फ्यूचर में Business ही करना चाहते है तो आपको कही से Internship कर लेनी चाहिए और वहा आप Business का सभी प्रकार का ज्ञान बहोत कम समय में ले सकते है। जबकि आप BBA करते है तो यहाँ आपके 3 साल लग जाते है।
  2. Costly: आज कल बहोत सारी Colleges BBA Offer करती है पर ज्यादातर College की Fees बहोत ज्यादा होती है।
  3. Theoretical Knowledge: इस कोर्स में ज्यादातर Syllabus आपको Theory पढ़ने में ही चला जाता है और Last Year में एक Practical Project करना होता है वो भी Market में Ready made मिल जाता है और ज्यादातर Students Market से ही खरीद लेते है। जिससे यह कह सकते है की इस कोर्स में Practical Knowledge का Percentage सिर्फ 0% से10% ही होता है।
  4. Less Employment: एक Research का कहना है की भारत में MBA करने वाले 70% से ज्यादा लोग बेरोजगार है या तो इससे कम level की job कर रहे है और ऐसा ही हाल BBA का भी है।

Conclusion:

दोस्तों मैंने खुद BBA किया है और में अपने अनुभव से कहु तो BBA में मुझे ज्यादातर Theoretical और Outdated Knowledge ही मिला है। इस Course करने में मेरी Fees करीब 1,50,000 से ज्यादा खर्च हुवी। और इसके बाद मेरा Job मिलने का Experience भी बहोत बुरा रहा। मेने कई जगह पे Apply किया तब जाके मुझे एक जगह पर Data Entry Operator की job मिली और जिसमे मेरी Salary 10,000 पर मंथ थी। वो भी मैंने छोड़ दी और अब Blogging कर रहा हु। अगर आपको लगता है की आप BBA करेंगे या उसके बाद mba करेंगे तो आपको आसानी से job मिल जाएगी तो यह आपका सबसे बड़ा ब्रह्म है क्युकी आज के टाइम में बहोत ज्यादा Competition है और काफी ज्यादा लोग waiting में है। इसलिए मेरा आपसे सुझाव है की BBA, MBA, B.Com, M.Com जैसे Course करके अपना पैसा और Time बर्बाद करने के बजाय कोई Practical Skill सीखो जो आप बहोत कम समय में कम पैसे लगाकर सिख सकते है और जिंदगीभर कमा सकते है।

बीबीए से जुडी सभी खास जानकारीया हमने आपको इस आर्टिकल में देने की पूरी कोशिस की है. jayhindnews को ये उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी और यूज़फूल लगी होगी। तो इस आर्टिकल को उनलोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये जोकि इस बारे में जानकारी जूटा रहे है. और लास्ट में जय हिन्द।