MCA Full Form in Hindi, MCA Course Details in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है?

MCA Full Form in Hindi, MCA Course Details in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है? | इस आर्टिकल में हम आपको एमसीए से रिलेटेड सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारी देंगे जैसे एमसीए फुल फॉर्म (MCA Full Form), एमसीए फुल फॉर्म इन हिंदी (MCA Full Form in Hindi), एमसीए कोर्स क्या होता है इन हिंदी (What is a MCA course in Hindi), अवधि (Duration), मोड्स (Modes), योग्यता (Eligibility), प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process), प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams), भारत के शीर्ष कॉलेज (Top Colleges in India).फी स्ट्रक्चर (Fee Structure), स्पेशलाइजेशन (Specialization), विषय (Subjects).

दुनिया में एमसीए के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता (Top Recruiters for MCA in the World), भारत में एमसीए के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता (Top Recruiters for MCA in India), कहा कहा जॉब मिलेगी (Where do you get a Job), किस पोजीशन पे जॉब मिलेगी (On which position will you get a job), सैलरी (Salary), आगे कोनसा कोर्स करे (What course to take), ऐसे सभी पॉइंट जिसे पढ़ने के बाद आपको सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे और आपको किसी दूसरी वेबसाइट पे जाना नहीं पड़ेगा तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

MCA Full Form in Hindi, MCA Course Details in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है?

MCA Full Form in Hindi, MCA Course Details in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है?

MCA का Full Form “Master of Computer Applications” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “कंप्यूटर अनुप्रयोग निष्णात” होता है। यह एक प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसमे आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है। अगर आप कंप्यूटर के फील्ड में करियर बनाना कहते है तो आपके लिए यह बेस्ट डिग्री साबित हो सकती है। यह कोर्स भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में बहोत प्रसिद्ध है और पूरी दुनिया में वैलिड भी है।

MCA Course Duration

MCA कोर्स 3 साल का होता है और इसमें आपको 6 सेमेस्टर के रूप में पढ़ाया जाता है। इसमें आपको एक Specialization Subject भी Select करना होता है।

MCA Course Modes

  1. Regular Mode: इस मोड में आपको रेगुलर कॉलेज जाना होता है और रेगुलर पढाई करनी होती है।
  2. Part Time: इस मोड में आपको दिन का सिर्फ कुछ ही घंटे के लिए कॉलेज जाना होता है। जो लगभग 3-4 घंटे का टाइम होता है।
  3. Online MCA: इस मोड में आपको MCA कोर्स ऑनलाइन पढ़ना होता है।
  4. Distance MCA: इस मोड में आपको में आपको कॉलेज में एडमिशन तो लेना होता है पर वह लेक्चरअटेंड नहीं करना पड़ता है। मतलब कोर्स का जो सिलेबस होता है उसकी बुक्स कॉलेज और शॉप से लेके उसकी पढाई करके एग्जाम देनी होती है। इसमें आपको कॉलेज में फिजिकली प्रेजेंट रहने की जरूरत नहीं पड़ती है।

MCA Course Eligibility

MCA में Admission लेने के लिए आपको BCA या उससे Related Course with 12th में Mathematics Subject के साथ किया होना जरुरी है। कुछ College इसके लिए Minimum Percentage Criteria रख सकती है जो 50% से 60% तक हो सकता है। मतलब MCA में Admission पाने के लिए आपके पास 50% से 60% जितने Marks होने चाहिए।

MCA Course Admission Process

MCA Course का Admission Process दो प्रकार का होता है जो निम्नलिखित है।

  1. Merit Based Admission: इसमें आपको आपके Graduation Degree के Merit को देख के Admission दिया जाता है. Graduation Degree में आपके जितने ज्यादा Merit होंगे उतना ही आपको Admission मिलने का Chance बढ़ जायेगा।
  2. Entrance Exam: MCA Course Admission लेने के लिए कुछ College Entrance Exam Attend करती है। आप जिस College में Admission लेना चाहते है आपको उसकी Entrance Exam अच्छे Merit के साथ Clear करनी पड़ती है और इसमें आपका जितना अच्छा Merit होंगे उतना ही आपको Admission मिलने का Chance बढ़ जायेगा।

MCA Course Entrance Exams

हमारे भारत में MCA Course में Admission के लिए अलग अलग College द्वारा अलग अलग Entrance Exam ली जाती है और उन सभी के नाम निम्नलिखित है।

  • AP ICET
  • BHU PET
  • CMAT
  • HPCET
  • IPU CET
  • Karnataka PGCET
  • MAH MCA CET
  • NIMCET
  • OJEE
  • TANCET
  • TS ICET
  • UPSEE

Top 10 MCA Colleges in India

भारत में ऐसे बहोत सारे College है जो MCA पढ़ाते है पर उन सभी में हमारे देश के top colleges कौनसे है उनके नाम निम्नलिखित है।

  1. Christ University, Bangalore
  2. NIT Trichy, Tiruchirappalli
  3. Chandigarh University – [CU], Chandigarh
  4. National Institute of Technology – [NIT], Warangal
  5. NIMS University, Jaipur
  6. Jawaharlal Nehru University – [JNU], New Delhi
  7. Delhi University – [DU], New Delhi Presidency College, Bangalore
  8. Presidency College, Bangalore
  9. Birla Institute of Technology – [BIT Mesra], Ranchi
  10. National Institute Of Technology – [NITK], Surathkal

Source : LIST OF TOP MCA COLLEGES IN INDIA BASED ON 2020 RANKING

MCA Course Fee Structure

ये तो आप भी जानते है की Private College के मुकाबले Government College की Fees काफी कम होती है। MCA Course की Fee College के Course, Mode, Infrastructure, Facility और अन्य Factors पे depend करती है। इसलिए हर college का fees structure अलग होता है। फिर भी भारत में MCA Course की Average Fee 80,000 INR से 5,50,000 INR के बिच में हो सकती है।

MCA Course Specialization

भारत में MCA Course के लिए बहोत सारे Specialization Offer किये जाते है और उन सभी के नाम निम्नलिखित है। इसमें से आपको किसी एक Subject choose करना होता है और उसपे in depth पढाई करनी होती है।

  • MCA in Application Software
  • MCA in Hardware Technology
  • MCA in Internet working
  • MCA in Management Information Systems (MIS)
  • MCA in Networking
  • MCA in Software Development
  • MCA in Systems Development
  • MCA in Systems Engineering
  • MCA in Systems Management
  • MCA in Troubleshooting

Top Recruiters for MCA in the World

पूरी दुनिया में MCA करने वालो को सबसे ज्यादा Jobs देने वाली Companies के नाम निम्नलिखित है।

  • Microsoft
  • Samsung
  • Facebook
  • Intel
  • IBM
  • Oracle
  • Dell
  • Orange
  • Paypal

Top Recruiters for MCA in India

भारत में ऐसी बहोत सारी ऐसी कंपनिया है जो MCA करने वालो को सबसे ज्यादा Jobs देती है और उन सभी के नाम निम्नलिखित है।

  • Infosys
  • Wipro
  • Byju’s
  • SIS Securities India LTD
  • JARO Education
  • Big Bazar
  • Aditya Birla Group
  • Sun Pharma
  • Future Group

MCA Employment Area

MCA Complete करने के बाद आप निम्नलिखित Field में काम कर सकते है।

  • Database Management Companies
  • Bank
  • Educational Institution
  • Stock Exchange
  • Software Development Company
  • Agencies
  • Security Company

MCA Job Types

MCA Complete करने के बाद आप निम्नलिखितPost पर काम कर सकते है।

  • Chief Information Officer
  • Commercial & Industrial Designer
  • Computer Presentation Specialist
  • Computer Scientist
  • Computer Support Service Specialist
  • Computer Systems Analyst
  • Consultant
  • Database Administrator
  • Information Systems Manager
  • Junior Programmer
  • Project Leader
  • Software Developer
  • Software Engineer or Programmer
  • Software Publisher
  • Systems Administrator

MCA Salary

ये तो आप भी जानते है की हर बंदे की salary उसके Skill, Working Area, Experience जैसे Factors पे Depend करता है आप जब Fresher के तौर पर काम करते है तो आपकी सैलरी बहोत कम होती है पर जब आपके पास जरुरी Skill और Experience होता है तो आपकी Salary ज्यादा होती है और अगर ज्यादा नहीं है तो आप Demand कर सकते है। अगर Demand करने पर भी ज्यादा Salary ना मिले तो आप दूसरी जगह पर Apply कर सकते है। फिर भी भारत में MCA करने वालो की Average Salary Rs. 26,000 to Rs. 1,50,000 के बिच में हो सकती है।

Advance Course After MCA

MCA Complete करने के बाद आप M.Phil. (Computer Applications) या फिर Government Exam Course कर सकते है। जिससे आपको अच्छी जगह पे Job मिल सके।

यह भी पढ़े :

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद्। हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया है तो इसे आपके जानने वालो में Share जरूर करे। अगर अभी भी आपको इससे related कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें बेझिजक Comment कर सकते है। जिससे हम जल्द से जल्द आपकी हर एक Query Solve कर सके, जय हिन्द।

x