BHM Course Details in Hindi – BHM Course क्या है और कैसे करे? | दोस्तों क्या आप भी Hotel के क्षेत्र में Business या Job करना चाहते है और जानना चाहते है की ये कैसे कर सकते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम BHM Full Form in Hindi, Duration, Eligibility, Top Colleges और Salary के आलावा भी बहोत कुछ बताने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
BHM Course Details in Hindi – BHM Course क्या है और कैसे करे?
BHM का Full Form “Bachelor of Hotel Management” होता है और इसका हिंदी में फुल फॉर्म “होटल प्रबंधन में स्नातक” होता है। यह Hotel Management का Undergraduate Course है जिसमे आपको Hospitality और उससे संबधित क्षेत्र का Knowledge और Skills सिखाई जाती है। हमारे देश की GDP में 9.2% हिस्सा Tourism से आता है और हमारे देश में हर साल करोडो पर्यटक विजिट करने आते है साथ ही हमारा देश बहोत ही लोकप्रिय Tourism क्षेत्र बनता जा रहा है। अगर लोग हमारे देश में घूमने आ रहे है तो उनके रहने के लिए Hotel की Demand भी बढ़ती जा रही है। अगर आप भी Hospitality के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते है तो यह Course आपके लिए बहोत ही लबदायी हो सकता है।
BHM Duration:
यह Course 3 साल का होता है जिसमे 6 Semester होते है। भारत में कुछ ऐसे भी College और University है जो इस Course को 4 साल तक पढ़ाती है और उनके यहाँ इसकी अवधि 4 साल की है।
BHM Eligibility:
अगर आप भी इस Course को करने की इच्छा रखते है तो आपको 12th यानि HSC पास किया हुवा होना जरुरी है। कुछ College इसके लिए Minimum Percentage Criteria 50% रख सकती है। इस Course को करने के लिए Open के लिए Age Limit 22 साल जबकि SC/ST के लिए 25 साल है।
BHM Entrance Exam:
भारत में BHM के लिए National Level पे, State Level पे और University Level पे जितनी भी Entrance Exam ली जाती है उन सभी के नाम कुछ इस तरह है।
- NCHM JEE
- AIMA UGAT
- UPSEE BHMCT
- MAH CET HM
- WBJEE HM
- AIHMCT WAT
- PUTHAT
- CUET
- IPU CET
- Oberoi STEP
- Ecole Hoteliere Lavasa
- IHM Aurangabad
Top BHM Colleges In India
भारत में BHM के लिए जितनी भी Top College है उन सभी के नाम निम्नलिखित है।
- Institute Of Hotel Management, Catering And Nutrition – [IHM], Pusa, New Delhi
- Welcomgroup Graduate School Of Hotel Administration – [WGSHA], Manipal
- Lovely Professional University – [LPU], Jalandhar
- Institute Of Hotel Management – [IHM], Bangalore
- Institute Of Hotel Management Catering Technology And Applied Nutrition – [IHM], Mumbai
- Institute Of Hotel Management Catering Technology & Applied Nutrition- [IHMH ], Hyderabad
- Institute Of Hotel Management Catering Technology And Applied Nutrition – [IHM], Chennai
- Institute Of Hotel Management Catering Technology & Applied Nutrition – [IHM], Kolkata
- Institute Of Hotel Management, Catering & Nutrition – [IHM], Lucknow
- Institute Of Hotel Management And Catering Technology – [IHMCT] Kovalam, Trivandrum
BHM Fees:
दोस्तों हम आपको यही सुझाव देंगे की ज्यादा से ज्यादा Try करे की आपको Government College में Admission मिल जाये क्युकी इसकी Value भी ज्यादा होगी और Private College के मुकाबले इसकी Fees भी बहोत कम होगी। भारत में BHM Course की Average Fees 1 लाख भारतीय रुपये से 5 लाख भारतीय रुपये तक हो सकती है।
Top BHM Recruiters in India
इस Course को पूरा करने के बाद आपको निम्नलिखित Hotel में जॉब मिल सकती है क्युकी यह Companies ज्यादा से ज्यादा BHM Students को Job देती है।
- Taj Lake Palace
- The Lalit Resort & spa
- The Leela Palace
- The Leela Palace
- The Oberoi Amarvilas
- Tree of Life resort and Spa
- Umaid Bhawan Palace
- Vivanta by Taj Madikeri
BHM Job Types
BHM Course पूर्ण करने के बाद आपको निम्नलिखित Post पर Job मिल सकती है।
- Banquet Manager
- Business Associate
- Business Development Executive
- Business Management Associate
- Faculty in Hotel Management
- Food and Beverage Manager
- Front Office Manager
- General Manager
- Housekeeping Manager
- Property Manager
- Sales Manager
- Tele Marketing
- Trainee
Salary
BHM Course पूरा करने के बाद अगर आप Fresher के रूप में काम पर लगते है तो आपको थोड़ी कम Salary मिल सकती है पर जैसे जैसे आपका अनुभव और Skill बढ़ती है वैसे वैसे आपकी Salary बढाती जाती है। आपको Average Salary 3 लाख से 6 लाख सालाना मिल सकती है।
यह भी पढ़े:
- BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?
- MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?
- BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे
- MCA Full Form in Hindi, MCA Course Details in Hindi, एमसीए कोर्स क्या है?
दोस्तों, उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल BHM Course Details in Hindi – BHM Course क्या है और कैसे करे? आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो इसे Whatsapp, Facebook और अन्य Social Media Platform पर Share जरूर करे ताकि कोई इस विषय में Interested हो तो उसे सही जानकरी मिल सके और अपना Career बना सके। अगर कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें Comment भी कर सकते है। जय हिन्द।