Netflix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Netflix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Netflix Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Netflix क्या है?
  • Netflix किस देश की Company है? (Netflix belongs to which country)
  • Netflix कहा की कंपनी है?
  • Netflix का मालिक (Owner) कौन है?
  • Netflix Full Form और Netflix Full Form in Hindi क्या है?
  • Netflix का मतलब क्या होता है? (Netflix Meaning in Hindi)
  • Netflix का CEO कौन है?
Netflix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Netflix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Netflix “अमेरिका” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “मॉर्गन स्टैनले और रिड हास्टिंग्स” है। यह एक पब्लिक प्रकार की कंपनी है जो ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसकी शुरुवात अगस्त 29,1997 में स्कॉट्स वैली, कैलिफ़ोर्निया में हुवी थी। इस कंपनी का मुख्यालय लॉस गतोस, कैलिफ़ोर्निया, यु.इस में है।

इस कंपनी के संस्थापक का नाम रिड हास्टिंग्स और मार्क रैन्डोल्फ है। यह कंपनी टेक और एंटरटेनमेंट, इसके अलावा मास मीडिया के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के प्रोडक्ट स्ट्रीमिंग मीडिया और वीडियो ऑन डिमांड है जबकि कंपनी की सेवाएं फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और टेलीविज़न प्रोडक्शन है। इसमें काम करने वाले मुख्य लोगो में रिड हास्टिंग्स (चेयरमैन, को-सीईओ), टेड सरनदास (को-सीईओ, सीसीओ) और ग्रेग पेटर्स (सीसीओ और सीपीओ) है।

इस कंपनी में 8600 से ज्यादा लोग काम करते है और यह कंपनी चार भाग में डिवाइडेड है जो निम्नलिखित है।

  • यूएस स्ट्रीमिंग
  • इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग और
  • डोमेस्टिक डीवीडी

कंपनी की 20 से ज्यादा सहायक कम्पनिया भी है और कंपनी के 193 मिलियन पेड यूजर है। कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम www.netflix.com है।इसकी सुविधा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। बात करे कपनी की प्रसिद्धता की तो यह कंपनी अलेक्सा रैंक में पूरी दुनिया में 21वें स्थान पर आती है।

यह भी पढ़े :

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।