Zoom किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है?

आज के पोस्ट में आप जानेंगे Zoom किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।

भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुवा और इसी बिच वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन का दौर शुरू हो गया। इसी बिच भारत में एंट्री हुवी zoom app की। हर जगह अगर कोई लेक्चर अटेंड कर रहा है या मीटिंग अटेंड कर रहा है सब कुछ zoom पर ही हो रहा था। इसी बिच आप भी स्टूडेंट हो या एम्प्लोयी हो और आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है की ये किस देश का है, इसे किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है तो ऐसे सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है।

Zoom का पूरा नाम Zoom Video Communications है और यह “अमेरिका” की कंपनी है। इसके मालिक का नाम “Eric Yuan” है। इसकी मदद से आप video-telephony और online chat कर सकते है। इस company की शुरुवात 21 अप्रैल, 2011 को California, U.S. में हुवी थी।

यह भी पढ़े :