आज के पोस्ट में आप जानेंगे Zili किस देश का App है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
एक तरफ हमारी भारत सरकार security की वजह से कुछ Chinese app को ban को कर रही है तो कुछ Chinese कंपनिया ban की गयी apps की alternative apps बनाके भारत में launch कर रही है और हम भारतीय भी बड़े आराम से ऐसी apps को बिना किसी details निकाले use कर रहे है। अगर आप zili app का उपयोग करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है।
Zili “चीन” देश की app है और इसे साल 2019 में xiaomi द्वारा बनाया गया है। इस app के अबतक 5 करोड़ से ज्यादा install हो गए है। google play store पर इसे 5 मे से 4.1 की rating मिली है। इस app की size 28mb है।
यह भी पढ़े :