Tecno किस देश की कंपनी है, Tecno Company belongs to Which Country | आज के इस पोस्ट में आप टेक्नो कंपनी के बारे में जानने वाले है तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
Tecno “चीन” देश की कंपनी है और इसके मालिक का नाम “George Zho” है। यह कंपनी Transsion Holdings. की सहायक कंपनी है। यह कंपनी मोबाइल फ़ोन, टेबलेट और अक्सेसरीज़ बनाती है। इस कंपनी की सुरुवात साल 2006 में हुवी थी। आज कल यह कंपनी भारत में काफी लोकप्रिय हो रही है।
भारत में Tecno कंपनी का सबसे नवीनतम mobile phone का नाम “spark go 2020” है जिसकी कीमत भारतीय रुपियो में 6499 है।