SICU Full Form in Hindi – एसआईसीयू फुल फॉर्म इन हिंदी

SICU Full Form in Hindi – एसआईसीयू फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप SICU के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।

SICU Full Form “Surgical Intensive Care Unit” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “शल्य चिकित्सा गहन इकाई” होता है। यह एक अलग अलग मेडिकल फैसिलिटी में काम आने वाला मेडिकल केयर सेंटर होता है जिसमे बहोत गंभीर बीमारी वाले मरीज और गंभीर बीमारी से उबरने वाले मरीज को रखा जाता है।

इसमें बहोत जटिल सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण, महिलाओ को उच्च जोखिम वाली स्थिति में जन्म देना, इंट्राक्रैनील दबाव को राहत देने के लिए न्यूरोसर्जरी और अन्य प्रकार के काम किये जाते है।

यह भी पढ़े: