Samsung किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Samsung किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Samsung के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Samsung किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Samsung “दक्षिण कोरिया (South Korea)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “ली ब्यूंग-चूल (Lee Byung-chul)” है।Samsung नाम का मतलब “Three Stars”है जिसे हिंदी में “तीन टारे” कह सकते है। यह प्राइवेट प्रकार की कंपनी है और यह अलग अलग प्रकार के उद्योग में अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचती है।

इसकी शुरुवात आज से 82 साल पूर्व 1 March 1938 को Daegu, Japanese Korea में हुवी थी और इसके संस्थापक का नाम ली ब्यूंग-चूल (Lee Byung-chul) है। इसका मुख्यालय 40वा फ्लोर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स बिल्डिंग, 11, सोचो-डाइरो 74-गिल, सोचो डिस्ट्रिक्ट, सीओल, साउथ कोरिया (40th floor Samsung Electronics Building, 11, Seocho-daero 74-gil, Seocho District, Seoul, South Korea) में है।

बात करे इसमें काम करने वाले कुछ मुख्य लोगो की तो इसमें ली क्यूंन ही (चेयरमैन) और ली जाए योंग (वाइस चेयरमैन) के पद पर काम करते है और यह कंपनी पूरी दुनिया में लोकप्रिय है और इसके प्रोडक्ट दुनिया के हर कोने में आपको देखने को मिल जायेंगे। बात करे इसकी आय की तो इसकी कुल आय US$208.5 billion, शुद्ध आय US$37.1 billion, कुल संपत्ति US$265 billion, स्टॉक मार्किट में कुल इक्विटी US$188.9 billion है।

यह भी पढ़े :

Samsung की सहायक कंपनियों के नाम :

  • सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सैमसंग इंजीनियरिंग
  • सैमसंग लाइफ इन्शुरन्स
  • सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज
  • सैमसंग सी एंड टी कारपोरेशन
  • सैमसंग सीडीएस
  • सैमसंग फायर एंड मरीन इन्शुरन्स
  • छैल वर्ल्डवाइड

Samsung Company के Products के Name in Hindi

  • कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट
  • टेलीकम्यूनिकेशन इक्विपमेंट
  • होम एप्लायंसेज
  • ऑटोमेटिव
  • केमिकल्स
  • अपैरल
  • सेमीकंडक्टर्स
  • ड्रम
  • शिप
  • सॉलिड स्टेट ड्राइव्स

Samsung Company के Services के Name in Hindi

  • इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी
  • एंटरटेनमेंट
  • एडवरटाइजिंग
  • कंस्ट्रक्शन
  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • हॉस्पिटैलिटी
  • रिटेल सर्विस
  • मेडिकल एंड हेल्थ केयर सर्विसेज
  • शिपबिल्डिंग

Samsung Company में कुल 3,10,000 के आसपास लोग काम करते है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.samsung.com है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।