RMP Doctor Full Form in Hindi – RMP Doctor क्या है और इसका फुल फॉर्म

RMP Doctor Full Form in Hindi – RMP Doctor क्या है और इसका फुल फॉर्म | आज के इस पोस्ट में हम RMP Doctor के बारे में जानकारी देने वाले है तो इसे पूरा जरूर पढ़े।

RMP Doctor का Full Form “Registered Medical Practitioner Doctor” होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉक्टर” होता है। RMP Doctor के रूप में Register करने के लिए आपके पास एलोपैथिक, यूनानी, होम्योपैथी या आयुर्वेदिक से संबधित चिकित्सा पद्धति में आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। अगर किसी व्यक्ति में यह आवश्यक योग्यता है तो वह इसके लिए Medical Council of India में Apply कर सकता है।

यह भी पढ़े: