POSDEC CHG Full Form in Hindi – पोसडेक सीएचजी फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप POSDEC CHG के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
POSDEC CHG Full Form “Point of Sale Decline Charges” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “बिक्री केन्द्र शुल्क में कमी” होता है। अगर आपका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है और आपके भी इस प्रकार से पैसे कटे है तो हम आपको बताएँगे की आपके पैसे क्यों कटे है।
दोस्तों बैंक के बचत खाते में बहोत प्रकार के चार्ज लगते रहते है। पर आपको POSDEC CHG लिख कर आया है तो आप कोई स्टोरें में खरीदी करने गए होंगे और वहाँ आपने ATM/Debit card से Payment करने की कोशिश की होंगी। पर आपके खाते में प्रयाप्त पैसे उपलब्ध नहीं होंगे तो आपको बैंक की तरफ से 28 से 30 रुपये चार्ज के रूप में काट लिए होंगे उसी को POSDEC CHG कहते है।
यह भी पढ़े: