ADSS Full Form in Pension in Hindi – एडीएसएस फुल फॉर्म इन हिंदी | क्या आप ADSS के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
ADSS Full Form “All District Social Security Cell” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सभी जिला सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ” होता है। यह एक बिहार सरकार की योजना है जिसमे विकलांग, वृद्ध और विधवा बहेनो को Pension दिया जाता है। यह योजना ADSS Office के अंतर्गत आती है और इसका फायदा सामाजिक सुरक्षा के लिए है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफ़लाइन https://elabharthi.bih.nic.in/, https://www.sspmis.in/ और https://www.esuvidha.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते है। ज्यादा जानकरी के लिए आप http://elabharthi.bih.nic.in की वेबसाइट भी विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़े: