क्या आप जानना चाहते है न्यूज़24 का मालिक कौन है? – News24 Ka Malik Kaun Hai? | तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
न्यूज़24 का मालिक कौन है? – News24 Ka Malik Kaun Hai?
न्यूज24 की मालिकी B.A.G Films & Media Ltd. के पास है और इसकी मालिक “अनुराधा प्रसाद” है जो की BJP के minister रवि शंकर प्रसाद की बहन है। और उनके पति राजीव शुक्ला Congress के नेता है। न्यूज24 हिंदी भाषी न्यूज़ चैनल है और इस चैनल की शुरुवात साल 2007 में हुवी थी और साल 2019 में इस चैनल ने अपना नया logo बनाया था।
न्यूज24 का मुख्यालय नोएडा, उत्तरप्रदेश, भारत में है और इसका Slogan “Think First” है जिसका हिंदी में मतलब “पहले सोचें” होता है। यह एयरटेल डिजिटल टीवी पर 325, वीडियोकोन डी2एच पर 313, टाटा स्काई पर 516, डिश टीवी पर 661 Channel Number पर आता है। न्यूज24 की आधिकारिक वेबसाइट www.news24online.com है।
यह भी पढ़े: