क्या आप जानना चाहते है न्यूज़ नेशन का मालिक कौन है? – News Nation Ka Malik Kaun Hai? | तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
न्यूज़ नेशन का मालिक कौन है? – News Nation Ka Malik Kaun Hai?
न्यूज नेशन की मालिकी “News Nation Network Pvt Ltd.” के पास है और इसका मालिक कौन है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। यह एक हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसके test signal अक्टूबर 2012 में चालू किये थे और इसको 14 फरवरी 2013 को Launch किया गया था। इसपे आपको बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीती, भृष्टाचार और अपराध से संबधित खबरे देखने को मिल जाएगी।
अन्य चैनलों की तरह इसका मुख्यालय भी नॉएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में ही है। यह एयरटेल डिजिटल टीवी पर- 321, डिश टीवी- 660, वीडियोकोन डी2एच- 304, सिटी केबल- 305, टाटा स्काई- 523, डीडी फ्री डिश- 40 और हैथवे- 201 नंबर पर देख सकते है। अगर आप इसे Live देखना चाहे तो www.newsnationtv .com पर देख सकते है।
यह भी पढ़े: