आज के पोस्ट में आप जानेंगे Josh किस देश का App है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
Tiktok के जाने के बाद भारत में इसके हजारो alternatives आ गए है पर अब भारतीय लोग ये जानके ही किसी भी app को use कर रहे है की वो app किस देश का है और इसका मालिक कौन है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय product और service को use कर सके और हमारे देश को आत्मनिर्भर बना सके। हमारी भी आप से विनती है की आप भारतीय product और service का ही use करे ताकि हमारा देश जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बन सके। इसी बिच आप के मन में भी ये सवाल उठ रहा है की josh किस देश का app है तो हम आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
josh का पूरा नाम ही “Josh – Made in India | Short Video App” है जिससे हमें मालूम पड़ जाता है की यह 100% भारतीय app है और इसकी मालिकी dailyhunt के पास है जो एक भारतीय कंपनी है। इस एप्प की tagline “इंडिया का app, इंडिया के लिए” है। इस app को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा लोग install कर चुके है और इसकी rating 4.2 है जो अच्छी कही जा सकती है।