BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे

BCA Full Form in Hindi

BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे | इस आर्टिकल में हम आपको BCA के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस में आपके इन सवालों के जवाब मिलेंगे।

  1. BCA Full Form और BCA Full Form in Hindi क्या है?
  2. BCA क्या है?
  3. BCA Meaning in Hindi
  4. BCA Course Details in Hindi
  5. BCA का Duration कितना है?
  6. BCA का Types क्या है?
  7. BCA करने के Modes कितने है और BCA कैसे करे?
  8. BCA की Eligibility क्या है?
  9. BCA का Admission Process क्या है?
  10. BCA के Entrance Exams कौनसे है?
  11. पूरी दुनिया में BCA के Top Colleges कौनसे है?
  12. भारत में BCA के Top Colleges कौनसे है?
  13. BCA की Fees कितनी है?
  14. BCA में Specialization क्या है?
  15. भारत में BCA के Top Recruiters कौन है?
  16. BCA Employment Area क्या है?
  17. BCA के बाद Salary कितनी मिलती है?
  18. BCA के बाद कौनसे Course कर सकते है?
  19. BCA करने के फायदे क्या है?
  20. BCA करने के नुकसान क्या है?

BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे

BCA Full Form in Hindi

BCA का Full Form “Bachelor of Computer Applications” होता है जिस हिंदी में “कंप्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक” भी कहा जाता है। यह 3 साल की Undergraduate Degree है। जो Students Computer Languages सीखना चाहता है और IT के Field में Career बनाना चाहता है उनके लिए यह Course Design किया गया है।

BCA Course Details in Hindi

Course का NameBCA
BCA Full FormBachelor of Computer Applications
BCA Full Form in HindiComputer Anuprayogo Me Snatak (कंप्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक)
विकिपीडियाबीसीए
श्रेणीशैक्षिक डिग्री
देश/क्षेत्रपूरी दुनिया
प्रसिद्धबहोत ज्यादा
अवधि3 साल (6 सेमेस्टर)
योग्यता10+2 या उसके बराबर
प्रवेश प्रक्रिया1. सीधा प्रवेश के द्वारा
2. प्रवेश परीक्षा के द्वारा
पढाई शुल्क1.25 लाख से 6 लाख भारतीय रुपये
वेतन15,000 से 30,000 भारतीय रुपये
आगे की पढाईMCA,

BCA Duration

BCA का Duration 3 साल का होता है जिसमे 6 semester और 1 Specialization Subject भी Choose करना होता है।

BCA Modes

BCA आप निम्नलिखित तरीको से कर सकते है।

  1. Full Time
  2. Part Time
  3. Online
  4. Distance/Correspondance

BCA Eligibility

यह Course करने के लिए आपने 10+2 या उससे बराबर कोई पढाई की हुवी होनी चाहिए। कुछ Colleges आपको इस Course में Admission देने के लिए 45% या फिर 50% का Minimum Percentage Criteria भी रखती है।

BCA Admission Process

इस Course में दो तरीके से प्रवेश दिया जाता है जो निम्नलिखित है।

  1. Merit Based Admission
  2. Entrance Exam Based Admission

BCA Entrance Exam

हमारे भारत में बहोत सारी ऐसी प्रतिष्ठित Colleges है जो इस Course में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है और उन सभी प्रवेश परीक्षाओ के नाम निम्नलिखित है।

  • IPU CET BCA
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • PESSAT

Top BCA Colleges in the World

दोस्तों हमने भले ही हैडिंग में दुनिया की Top BCA Colleges के बारे में कहा है पर हमें ऐसा कोई Proper Source नहीं मिला जो बता सके की दुनिया की सबसे अच्छी BCA Colleges कौनसी है इसलिए हम अमेरिका की Top BCA Colleges के नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  1. Massachusetts Institute of Technology
  2. Stanford University
  3. University of California-Berkeley
  4. Carnegie Mellon University
  5. University of Illinois at Urbana-Champaign
  6. Georgia Institute of Technology-Main Campus
  7. University of Michigan-Ann Arbor
  8. The University of Texas at Austin
  9. California Institute of Technology
  10. Cornell University

Top BCA Colleges in India

हमारे भारत की BCA के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ Colleges के नाम निम्नलिखित है।

  1. Christ University, Bangalore
  2. Presidency College, Bangalore
  3. Lovely Professional University – [LPU], Jalandhar
  4. SRM Institute of Technology – [SRM IST], Kanchipuram
  5. Chandigarh University – [CU], Chandigarh
  6. Symbiosis Institute of Computer Studies And Research – [SICSR], Pune
  7. Indraprastha Institute of Technology And Management – [IITM], New Delhi
  8. GLS Institute of Computer Application, Ahmedabad
  9. NIMS University, Jaipur
  10. Vellore Institute of Technology – [VIT UNIVERSITY], Vellore

BCA Fees

हर BCA Colleges की Fees उसकी Popularity, Infrastructure, Syllabus, Facility जैसे Factors पे Depend करती है और हर College की की Fees अलग अलग होती है। यदि आप सरकारी BCA Colleges में प्रवेश लेते है तो आपको बहोत कम Fees चुकानी पड़ती है। फिर भी हमारे भारत में BCA की Average Fees 1.25 लाख से 6 लाख भारतीय रुपये के बिच में हो सकती है।

BCA Specialization

कुछ अन्य Professional Course की तरह इसमें आपको भी अलग अलग Specialization Subjects Offer किये जाते है जिनमे से आपको किसी एक Subject Choose करना होता है और उसपे in depth ज्ञान दिया जाता है। जो की इस Course के आखिरी वर्ष या फिर आखिरी Semester में होता है। और इन सभी Specialization Subjects के नाम निम्नलिखित है।

  • BCA in Accounting Application
  • BCA in Animation
  • BCA in Cloud Computing and Cybersecurity
  • BCA in Computer Graphics
  • BCA in Data Analytics
  • BCA in Database Management
  • BCA in Game and Mobile software development
  • BCA in Internet Technologies
  • BCA in Music and Video Processing
  • BCA in Personal Information Management
  • BCA in Programming Languages
  • BCA in System Analysis
  • BCA in the Internet of things (IoT)
  • BCA in UI-UX
  • BCA in Word Processing
  • BCA Intelligent Process Automation

BCA Top Recruiters in India:

हमारी Research के मुताबिक भारत में BCA Students को hire करने वाली Companies के नाम निम्नलिखित है जो आपको जानने चाहिए।

  • HCL Technologies Ltd.
  • Tata Consultancy Services Ltd (TCS)
  • Larsen & Toubro Infotech Ltd (LTI)
  • Infosys Ltd
  • Quess Corp Ltd

BCA Employment Area

  • Government Sector
  • Private Sector
  • Colleges/University
  • IT Company

BCA Job Types

  • Business Development Executives
  • IT Trainee
  • Junior System Engineer
  • DevOps Engineer
  • Junior Voice Network Engineer
  • Junior Web Engineer
  • Software Developer
  • Customer Relationship Executive
  • Sales and Marketing Executive
  • PHP Developer
  • IT Recruiter
  • UX Designer
  • Android Developer
  • Technical Consultant

BCA Salary

BCA Complete करने के बाद आपको Average Salary के तौर पर 15000 से लेके 2500 तक मिल सकते है और यह आपकी Skill, Experience और Company पे Depend करता है।

BCA Advance Courses

BCA Complete करने के बाद आप निम्नलिखित Course कर सकते है।

  • MCA

BCA Advantages in Hindi

  • कम पढाई खर्च
  • कम समय में पढाई
  • ज्यादा नौकरी की संभावना

BCA Disadvantages in Hindi

  • दूसरे Course के मुकाबले Degree की Value कम होना
  • कम Salary मिलने की संभावना

यह भी पढ़े :

दोस्तों हम आशा रखते है की आपको हमारा यह आर्टिकल BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और शेयर करना बिलकुल न भूले और आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद और लास्ट में जयहिंद।

BA Full Form in Hindi, BA Course Details in Hindi, BA क्या होता है?

BA Full Form in Hindi, BA Course Details in Hindi, BA क्या होता है

BA Full Form in Hindi, BA Course Details in Hindi, BA क्या होता है? | नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम BA के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में आपको निम्नलिखित सवाल के जवाब मिलेंगे।

  • BA Full Form क्या है?
  • BA Full Form in Hindi क्या है?
  • BA क्या होता है इन हिंदी?
  • BA Course Details in Hindi
  • BA Full information in Hindi
  • BA कितने साल का होता है? (BA Duration in Hindi)
  • BA के Modes क्या क्या है?
  • BA के लिए Eligibility क्या है?
  • BA का Admission Process क्या है?
  • BA की Entrance Exam कौनसी है?
  • India में BA के Top Colleges कौनसे है?
  • BA की Fees कितनी होती है?
  • BA के Specialization क्या क्या है?
  • BA के Common Subjects कौनसे है?
  • BA का Syllabus क्या है?
  • India में BA के Top Recruiters कौन है?
  • BA के बाद Job Opportunities क्या है?
  • BA के बाद हम कौनसी Position पे Job पा सकते है?
  • BA के बाद कितनी Salary मिलती है?
  • BA के बाद हम कौनसा Course कर सकते है?

BA Full Form in Hindi, BA Course Details in Hindi, BA क्या होता है?

BA Full Form in Hindi, BA Course Details in Hindi, BA क्या होता है

BA का Full Form “Bachelor of Arts” होता है जिसे हिंदी में “कला स्नातक” कहा जाता है। यह 3 साल का Undergraduate Course है और इसे आप 12th पास करने के बाद कर सकते है और इसे किसी भी Stream के लोग कर सकते है पर 99% Arts Stream वाले बच्चे ही इस course को करते है। इसमें 6 Semester होते है।

BA के Modes क्या क्या है?

BA के चार Modes है मतलब आप BA Course चार तरीके से कर सकते है।

  1. Full Time
  2. Part Time
  3. Correspondence
  4. Distance Education

BA के लिए Eligibility क्या है?

BA Course करने के लिए आप को 10+2 यानि 12th पास किया हुवा होना जरुरी है और जैसे की हमने आपको पहले बताया इस Course को किसी भी Stream के लोग कर सकते है। कुछ Colleges या University आपको Admission देने के लिए कुछ Minimum Percentage Criteria रख सकती है जिसमे आपके 12th में 45% या फिर 50% होना चाहिए ऐसा Criteria भी हो सकता है।

BA का Admission Process क्या है?

BA का Admission Process दो तरीके से किया जाता है जो निम्नलिखित है।

  1. Merit Based
  2. Entrance Exams

BA की Entrance Exam कौनसी है?

BA की Entrance Exam के नाम निम्नलिखित है।

  • EFLU
  • BHU BA
  • JMI BA
  • TISS BAT
  • PDPU
  • IPU BA

India में BA के Top Colleges कौनसे है?

India में BA के Top Colleges निम्नलिखित है।

  1. Lady Shri Ram College for Women – [LSR], New Delhi
  2. Loyola College, Chennai
  3. Lovely Professional University – [LPU], Jalandhar
  4. St. Xavier’s College, Mumbai
  5. Chandigarh University – [CU], Chandigarh
  6. Christ University, Bangalore
  7. Miranda House, New Delhi
  8. Presidency College, Chennai
  9. Pandit Deendayal Petroleum University (PDPU) Admission 2020
  10. Madras Christian College – [MCC], Chennai

Source : LIST OF TOP BA COLLEGES IN INDIA BASED ON 2020 RANKING

BA की Fees कितनी होती है?

BA की Fees हर Colleges और University में अलग अलग होती है आप जितनी अच्छी Facility देने वाली Colleges में Admission लोगे उतनी ही उसकी Fees ज्यादा होगी और अगर आप Government College में Admission लोगे तो आपको बहोत ही कम Fees चुकानी पड़ेगी इस लिए Government College में ही Admission लेने की कोशिश करे। BA की Average Fees “25,000 INR से 75,000” तक हो सकती है।

BA के Specialization क्या क्या है?

BA के Specialization निम्नलिखित है जिसमे से किसी एक को Choose करके आपको उस विषय की विस्तारपूर्वक पढाई करनी होती है।

  • BA in History
  • BA in Hindi
  • BA in English
  • BA in Languages
  • BA in Yoga
  • BA in Economics
  • BA in Geography
  • BA in Computer Science
  • BA in Public Administration

BA के Common Subjects कौनसे है?

BA के Common Subjects निम्नलिखित है जो आपको पुरे BA Course के दरमियान पढ़ने होते है।

  • History
  • Education
  • Economics
  • English
  • Psychology
  • Philosophy
  • Sociology
  • Anthropology
  • Archaeology
  • French/German

India में BA के Top Recruiters कौन है?

India में BA के Top Recruiters के नाम निम्नलिखित है।

  • Tata Consultancy
  • IBM Group
  • Wipro Technologies
  • Intelent Global Services
  • Accenture

BA के बाद Job Opportunities क्या है?

  • Banking
  • Railways
  • School/Colleges
  • Employment Areas
  • Police
  • News Media
  • Tourism

BA के बाद हम कौनसी Position पे Job पा सकते है?

BA के बाद आप निम्नलिखित Position पे Job पा सकते है।

  • Data Entry Operator
  • Freelancer
  • Administrative Officer
  • Marketing Manager
  • Content Writer
  • Business Associate
  • Trainer
  • Motivational Speaker
  • Teacher
  • Back Office Executives

BA के बाद कितनी Salary मिलती है?

BA Complete करने के बाद आपकी Salary आपके अनुभव, स्किल, आप किस जगह पे काम करते है और कौनसी Position पे काम करते है इस पे Depend करती है। For Example अगर आप BA Fresher है और आप Content Writer के तौर पर काम करते है तो आपको Stating में थोड़ी कम Salary मिलेगी पर जब आपका अनुभव और स्किल बढ़ जाएगी तब आप ज्यादा Salary की मांग कर सकते है या फिर कोई बेहतर जगह पे Job के लिए Apply कर सकते है। फिरभी BA करने वाले की Average Salary”25,000 INR 50000 INR” तक हो सकती है।

BA के बाद हम कौनसा Course कर सकते है?

BA Course Complete करने के बाद आप निम्नलिखित Advance Course कर सकते है।

  • MA
  • M.Com
  • B.Ed
  • MBA
  • MCA
  • LLB

यह भी पढ़े :

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद्। हमें पूरा विश्वास है की हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आपके फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबर से जरूर शेयर करे। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से Related कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें Comment कर सकते है जय हिन्द।

MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे? | इस पोस्ट में हम एमबीए के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है जैसे एमबीए फुल फॉर्म क्या है? (What is MBA Full Form?), एमबीए फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है? (What is MBA Full Form in Hindi?), एमबीए क्या है? (What is MBA?), एमबीए की अवधि कितनी होती है? (What is the duration of MBA?), एमबीए किस प्रकार का कोर्स है? (What type of course is MBA?), एमबीए का मोड्स क्या है और एमबीए कैसे करे? (What is the mode of MBA and how to do MBA?), एमबीए के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What should be the eligibility for MBA?) एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया क्या है? (What is MBA admission process?), एमबीए में एडमिशन के लिए कोनसी प्रवेश परीक्षा क्रैक करनी पड़ती है? (For admission in MBA, which entrance exam has to be cracked?), दुनिया के शीर्ष एमबीए कॉलेज कौन से हैं? (Which is the top MBA colleges in the world?), भारत में एमबीए के शीर्ष कॉलेज कौन से हैं? (Which is the top colleges of MBA in India?), एमबीए में फी स्ट्रक्चर कैसा होता है? (What is the fee structure of MBA?).

एमबीए में कोन कोन से स्पेशलाइजेशन ऑफर किये जाते है? (What specializations are offered in MBA?), एमबीए में कोन कोन से कॉमन सब्जेक्ट होते है? (What are the common subjects in MBA?), एमबीए का सिलबस कैसा है? (What is an MBA syllabus like?), इंडिया में ज्यादा एमबीए स्टूडेंट को जॉब देने वाली कम्पनीज कोनसी है? (Who are the top recruiters for MBA students in India?), एमबीए करने के बाद आपको कहा कहा जॉब मिल सकती है? (After doing MBA, where can you get a job?), एमबीए करने के बाद कोनसी पोजीशन पे जॉब मिल सकती है? (Which position can I get a job after doing MBA?), दुनिया में ज्यादा एमबीए स्टूडेंट को जॉब देने वाली कम्पनीज कोनसी है? (Which companies provide more MBA student jobs in the world?), एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (How much salary do you get after doing MBA?), एमबीए के बाद कोनसे कोर्स कर सकते है? (What course can I take after MBA?) तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

MBA Full Form in Hindi

MBA का Full Form “Master of Business Management” होता है जिसे हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन के मास्टर” भी कहा जाता है। यह Management Field की एक Recognized Postgraduate डिग्री है। अगर आपको Management के Field में Career बनाना है या फिर आगे जाके Business करना है तो यह Course आपके लिए मददगार साबित हो सकता। है

MBA क्या है?

जैसा की हमने पहले आपको बताया एमबीए का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट (Master of Business Management) जिसका हिंदी में अर्थ व्यवसाय प्रबंधन के मास्टर (Vyavasay Prabandhan Me Master) है. एमबीए कॉमर्स और बिज़नेस मैनेजमेंट का एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है. जिसे करने के बाद आपके पास मैनेजमेंट फिल्ड की मास्टर डिग्री होती है. और यह मैनेजमेंट फिल्ड की प्रोफेशनल डिग्री है.

MBA Duration

एमबीए की अवधि (Duration of MBA) 2 साल (2 Years) की होती है जिसे आप अलग अलग तरीके से कर सकते है जिसे हम इस आर्टिकल में आगे डिसकस करेंगे।

MBA Modes

  • Distance Learning MBA
  • Executive MBA
  • Full-time MBA
  • Online MBA
  • Part-time MBA

MBA Eligibility

अगर आपने ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हुवा है तो आप एमबीए कर सकते है. फिर चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हो. कुछ यूनिवर्सिटीज और कॉलेज अपने यहाँ एडमिशन के लिए मिनिमम 50 परसेंटेज की कम्पलसर रख सकती है.और कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है जिसे क्रैक करने के बाद आपको एडमिशन मिलता है.

यह भी पढ़े-

MBA Admission Process

  1. Merit Based Admission
  2. Entrance Exam Based Admission

MBA Entrance Exam

  • ATMA – Aims Test for Management Admissions
  • CAT – Common Admission Test
  • CMAT – Common Management Admission Test
  • GMAT – Graduate Management Aptitude Test
  • IIFT – Indian Institute of Foreign Trade
  • IRMA – Institute of Rural Management Anand
  • MAT – Management Aptitude Test
  • MICAT – MICA Admission Test
  • NMAT – NMIMS Management Aptitude Test
  • SNAP – Symbiosis National Aptitude Test
  • TISSNET – Tata Institute of Social Sciences
  • XAT – Xavier Aptitude Test

Top MBA Colleges in the World

  1. Penn (Wharton), Philadelphia (PA), United States
  2. Stanford, Stanford (CA), United States
  3. INSEAD Fontainebleau Singapore, Multi Campus
  4. MIT (Sloan), Cambridge (MA), United States
  5. Harvard, Boston (MA), United States
  6. London Business School, London, United Kingdom
  7. HEC Paris, Jouy-en-Josas, France
  8. Chicago (Booth), Chicago (IL), United States
  9. UC Berkeley (Haas), Berkeley (CA) United States
  10. North-western (Kellogg), Evanston (IL), United States

यह भी पढ़े – QS Global MBA Rankings 2020

Top MBA Colleges in India

  1. IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management
  2. IIM Bangalore – Indian Institute of Management
  3. IIM Calcutta – Indian Institute of Management
  4. XLRI Xavier School of Management
  5. IIM Lucknow – Indian Institute of Management
  6. IIM Indore – Indian Institute of Management
  7. IIM Kozhikode – Indian Institute of Management
  8. MDI Gurgaon – Management Development Institute
  9. SPJIMR – S.P. Jain Institute of Management and Research
  10. Indian School of Business, Hyderabad

यह भी पढ़े – Top MBA Colleges in India 2020

MBA Fees

भारत में एमबीए की एवरेज फीस 60,000 INR से 3,00,000 INR (60,000 INR to 3,00,000 INR) तक है और आप ये तो जानते ही है की आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले लेते है तो आपको बहोत ही कम फीस चुकानी पड़ती है. हमने कुछ टॉप कॉलेज की फीस की लिस्ट बनायीं है जिसे आपको जानना चाहिए।

  • AIMS Institute of Management Studies – 3.69 Lakh INR
  • Chaitanya Bharathi Institute of Technology – 86,000 INR
  • CUSAT – Cochin University of Science and Technology – 42,000 INR
  • Department of Management Studies, Anna University – 56,550 INR
  • FMS – New Delhi – 20,960 INR
  • IIT Bombay – Shailesh J. Mehta School of Management – 8.32 Lakh INR
  • IIT Roorkee – 6.23 Lakh INR
  • MIT Pune – MIT World Peace University – 3.50 Lakh INR
  • NMIMS Mumbai-School of Business Management – 19.76 Lakh INR
  • Symbiosis Centre for Management and Human Resource Development, Pune – 8.13 Lakh INR

MBA Specialization

  • MBA in Finance
  • MBA in Human Resource Management (HR)
  • MBA in International Business
  • MBA in Information Technology (IT)
  • MBA in Logistics Management
  • MBA in Leadership
  • MBA in Marketing Management
  • MBA in Corporate Social Responsibility (CSR)
  • MBA in Business Management
  • MBA in Rural Management
  • MBA in Entrepreneurship
  • MBA in Health Care Management
  • MBA in Strategy
  • MBA in Operations Management
  • MBA in Event Management
  • MBA in Innovation

MBA Common Subjects

  • Business laws
  • Business Communication
  • Business environment
  • Business planning
  • Communication skills
  • Finance management
  • Economics
  • Entrepreneurship
  • HR management
  • Marketing
  • Organizational behavior
  • Project work
  • Principles of management
  • Retail management
  • Taxation

MBA Syllabus

Semester- 1

  • Business Communication
  • Financial Accounting
  • Human Resource Management
  • Information Technology Management
  • Marketing Management
  • Managerial Economics
  • Organizational Behavior
  • Quantitative Methods

Semester- 2

  • Economic Environment of Business
  • Financial Management
  • Marketing Research
  • Management Accounting
  • Management Science
  • Management of Information System
  • Operation Management
  • Organization Effectiveness and Change

Semester- 3

  • Business Ethics & Corporate Social Responsibility (CSR)
  • Elective Course
  • Legal Environment of Business
  • Strategic Analysis

Semester- 4

  • Elective Course
  • International Business Environment
  • Project Study
  • Strategic Management

Top MBA Recruiters in India

  • Mahindra
  • Reliance
  • ICICI Bank
  • HDFC
  • Aditya Birla Group
  • Tata
  • Wipro
  • Amazon
  • Asian Paints
  • Citibank
  • ITC
  • Samsung
  • Vodafone
  • Philips
  • Nestle
  • Cipla
  • Flipkart
  • Bajaj
  • Infosys
  • Pidilite

MBA Employment Area

  • Airlines Executives
  • Banks Executives
  • Government Sector jobs
  • Hospitals Executives
  • Management Consultants
  • Multi-national companies
  • Public Sector jobs
  • Private Sector Jobs

MBA Job Types

  • Advertising Sales Manager
  • Data Analytics Manager
  • Digital Marketing Manager
  • Energy & Environment Manager
  • Finance Manager
  • Healthcare & Hospital Manager
  • Human Resources Manager
  • Import & Export Manager
  • Infrastructure Manager
  • International Business Manager
  • IT & Systems Manager
  • Marketing Manager
  • Materials Manager
  • NGO Manager
  • Operations Manager
  • Product Manager
  • Project Manager
  • Public Policy Manager
  • Retail Manager
  • Risk Manager
  • Sales Manager
  • Supply Chain Manager
  • Telecom Manager
  • Transport & Logistics Manager

Top MBA Recruiters in the World

  • Accenture
  • Amazon
  • Asian Paints
  • Avendus
  • BCG
  • Credit Suisse
  • Crisil
  • EXL
  • GAR
  • HSBC
  • JP Morgan Chase & Co.
  • Larsen & Tubro
  • McKinsey & Company
  • Microland
  • Microsoft
  • Nestle
  • Philips
  • Samsung
  • TAS
  • Tata
  • Vodafone

MBA Salary

एमबीए कम्पलीट करने के बाद आपको 15000 INR से 45000 INR हर महीने सैलरी (15000 INR to 45000 INR Per Month) मिल सकती है. और ये तो आप भी जानते है की आपके पास जितना ज्यादा एक्सपीरियंस और स्किल है उतनी ही ज्यादा सैलरी आपको मिल सकती है. हमने हर पोस्ट के हिसाब से एवरेज सैलरी बताई है जिससे आप आपकी सैलरी का अनुमान लगा सकते है. याद रहे ये सैलरी कंपनी तो कंपनी अलग अलग हो सकती है.

Advance Courses After MBA

  • Certification in Risk Management Assurance (CRMA)
  • Certified in Production and Inventory Management (CPIM)
  • Certified Information Systems Auditor (CISA)
  • Chartered Financial Analyst (CFA)
  • Course for Banking Exam
  • Course for Government Exam
  • Financial Risk Manager (FRM) Exam
  • Project Management Professional (PMP)

FAQ About MBA in Hindi :

MBA कैसे करे?

डिस्टेंस लर्निंग एमबीए (Distance Learning MBA), एग्जीक्यूटिव एमबीए (Executive MBA), फुल- टाइम एमबीए (Full-time MBA), ऑनलाइन एमबीए (Online MBA), पार्ट-टाइम एमबीए (Part-time MBA) आप इनमे से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके एमबीए कम्पलीट कर सकते है.

एमबीए कब किया जाता है?

जब आप किसी भी फिल्ड में ग्रेजुएशन कम्पलीट कर देते है तब एमबीए किया जाता है.

एमबीए कोर्स की फीस कितनी है?

एमबीए कोर्स की एवरेज फीस 60,000 INR से 3,00,000 INR (60,000 INR to 3,00,000 INR) है.

MBA का मतलब क्या है?

MBA का मतलब मास्टर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट (Master of Business Management) है जिसका हिंदी में अर्थ व्यवसाय प्रबंधन के मास्टर (Vyavasay Prabandhan Me Master) है.

एमबीए के बाद क्या करें?

एमबीए के बाद आप जॉब, बिज़नेस या फिर आगे कोई कोर्स कर सकते है.

MBA कितने साल का है?

MBA 2 साल (2 Years) का है.

MBA करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

MBA करने के लिए 50 परसेंटेज होने चाहिए लेकिन कुछ कॉलेज सिर्फ ग्रेजुएशन कम्पलीट होने पर भी एडमिशन दे देती है. और कुछ यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी लेती है.

Conclusion:

दोस्तों एक Research के मुताबिक हमारे भारत 70% से ज्यादा Students बेरोजगार है या तो इससे कम Level की Job करते है।

दोस्तों हम आशा रखते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे? पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और शेयर करना बिलकुल न भूले और आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद और लास्ट में जयहिंद।

BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे? | इस पोस्ट में हम बीबीए के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है जैसे बीबीए फुल फॉर्म क्या है? (What is BBA Full Form?), बीबीए फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है? (What is BBA Full Form in Hindi?) इसके अलावा भी हम निम्नलिखित जानकारी देने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

  1. BBA क्या है?
  2. BBA Meaning in Hindi
  3. BBA Course Details in Hindi
  4. BBA का Duration कितना है?
  5. BBA का Types क्या है?
  6. BBA करने के Modes कितने है और BBA कैसे करे?
  7. BBA की Eligibility क्या है?
  8. BBA का Admission Process क्या है?
  9. BBA के Entrance Exams कौनसे है?
  10. पूरी दुनिया में BBA के Top Colleges कौनसे है?
  11. भारत में BBA के Top Colleges कौनसे है?
  12. BBA की Fees कितनी है?
  13. BBA में Specialization क्या है?
  14. BBA में Common Subjects कौनसे है?
  15. भारत में BBA के Top Recruiters कौन है?
  16. BBA Employment Area क्या है?
  17. दुनिया में BBA के Top Recruiters कौन है?
  18. BBA के बाद Salary कितनी मिलती है?
  19. BBA के बाद कौनसे Course कर सकते है?
  20. BBA करने के फायदे क्या है?
  21. BBA करने के नुकसान क्या है?

BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?

BBA का Full Form “Bachelor of Business Administration” होता है जिसे हम हिंदी में “व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक” भी कह सकते है। यह Commerce Background का एक Undergraduate Degree Course है। यह भारत और पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध Course है जिसे हर Commerce Student करने की चाह रखता है। इसे हम Management का Professional Course भी कह सकते है जिसमे आपको Management, Finance, Tax, Marketing, Ethics जैसे Subject पढ़ाये जाते है। इस Course को करने के बाद आप Management के Field में Job पा सकते है।

BBA Full Form in Hindi, BBA Course Details in Hindi
BBA Full Form in Hindi, BBA Course Details in Hindi

BBA Course Details in Hindi

Course का Name BBA
BBA Full Form Bachelor of Business Administration
BBA Full Form in Hindi Vyavashayik Prabandhan Me Snatak (व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक)
विकिपीडिया बीबीए
श्रेणीशैक्षिक डिग्री
देश/क्षेत्र पूरी दुनिया
प्रसिद्ध बहोत ज्यादा
अवधि 3 साल (6 सेमेस्टर)
योग्यता एचएससी (45% के साथ)
प्रवेश प्रक्रिया 1. सीधा प्रवेश के द्वारा
2. प्रवेश परीक्षा के द्वारा
पढाई शुल्क 15,000 से 30,000 भारतीय रुपये तक
वेतन 15,000 से 30,000 भारतीय रुपये तक
आगे की पढाई 1. MBA
2. M.Com
3. Government Exam Courses
4. Banking Exam Courses)
BBA करने के फायदे 1. इसमें आपको Business की विस्तारपूर्वक जानकारी मिलती है।
2. Business Skill Improve होती है।
3. MBA करने में मददगार साबित होता है।
BBA करने के नुकसान 1. Time Consuming है।
2. Costly है।
3. ज्यादातर Theoretical Knowledge ही मिलता है।
4. अच्छी नौकरी मिलने की संभावना कम है।

BBA क्या है?

बीबीए (BBA) जो की बीबीएस (BBS) और बीएमएस (BMS) के नाम से भी इंडिया में पॉपुलर है. जिसे बैचलर ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज (Bachelor of Business Studies) (BBS) और बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management Studies) (BMS) के नाम से भी जाना जाता है. और यह एक बिज़नेस की बैचलर डिग्री है. और इस कोर्स को हम 12th के बाद कर सकते है. इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपको बिज़नेस के फील्ड में जॉब मिलती है.

BBA Duration :

बीबीए की अवधि (BBA Duration) की बात करे तो यह कोर्स तीन साल (Three Years) का होता है और इस कोर्स में छह सेमेस्टर (Six Semester) होते है.

BBA Types :

बीबीए एक प्रकार की डिग्री है यह एक अंडर ग्रेजुएट रेकग्नाइज डिग्री है. और इसकी वैलिडिटी पुरे इंडिया के साथ साथ विदेश में भी है. 

BBA Modes:

  1. BBA General (Pass Course): बीबीए जनरल  को पास कोर्स भी कहा जाता है. इसमें नार्मल 5 टु 6 सब्जेक्ट होते है जो हर साल पढ़ने होते है. यहाँ पर स्पेशलिसशन नहीं होता है जहा पर आपको किसी एक सब्जेक्ट में डीप स्टडी कर सकते है ऐसा कुछ नहीं है. यहाँ पर आपको कोई सेलेक्टिव या फिर इलेक्टिव पेपर नहीं मिलेगा जहा पर आप चॉइस कर सकते है. इसमें देपेंद करता है की आपका कॉलेज सेमेस्टर चलाता है या फिर एनुअल एग्जाम करवाता है. इसमें थोड़ा क्लियर करदु आपको अगर आपके कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम चलते है तो हर साल आपके दो सेमेस्टर होंगे मतलब साल में दो एग्जाम होंगे। और अगर आपका कॉलेज एनुअल एग्जाम लेता है तो आपको एक साल में एक फाइनल एग्जाम देना होता है.
  2. BBA Hons. (Specialization): इसमें अगर आपका सेमेस्टर सिस्टम हे तो लास्ट के दो सेमेस्टर मतलब 5 और 6, और अगर आपका एनुअल एग्जाम होता है तो बीबीए के लास्ट ईयर में स्पेशलिसशन सेलेक्ट करना होता है. अगर आपको किसी भी फिल्ड की डीप नॉलेज लेनी है तो आप स्पेशलाइजेशन को चूस कर सकते है. इसमें क्या क्या सस्पेशलाइजेशन होते है ये हम आपको इस पोस्ट में आगे बताते है.

BBA Eligibility :

इसको 10 + 2 (HSC) के बाद आप कभी भी पुरसुए कर सकते है. और आपकी 12th में मिनिमम 45 % होनी चाहिए. इसमें आपकी स्ट्रीम मेटर नहीं करती मीन्स अगर आप कॉमर्स, साइंस या फिर आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से हो तो भी आप बीबीए कर सकते हो.

BBA Admission Process :

  1. Direct Admission: इसमें आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम देने और क्रेक करने की जरुरत नहीं होती है और इसमें आपको फीस पेय करके और कुछ पेपरवर्क करके डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है.
  2. Entrance Test: जिस कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है तो समझ लीजिये की उसकी रेपुटेशन ज्यादा नहीं है और आपको डिग्री कम्पलीट करने के बाद प्लेसमेंट में भी प्रॉब्लम आ सकती है. और कुछ रेपुटेड कॉलेज है जो हर साल अपने यहाँ एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है और इसमें ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी निचे दी गयी है.

BBA Entrance Exam:

  1. CET BBA: यह एक राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा (National Level Test) है जो हर साल मई (May) के महीने में कराया जाता है और यह एग्जाम इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Indraprastha University) द्वारा लिया जाता है.
  2. SET: इस एग्जाम का फुल फॉर्म होता है सिम्बोसिस एंट्रेंस टेस्ट (Symbiosis Entrance Test) होता है और यह एग्जाम हर साल मई (May) के महीने में होता है. यह एग्जाम सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) द्वारा कराया जाता है.
  3. NPAT BBA: यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (Narsee Monjee Institute of Management Studies) द्वारा कंडक्ट किया जाता है.
  4. AIMA UGAT: इस एग्जाम का पूरा नाम है आइमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीटुड टेस्ट (AIMA Under Graduate Aptitude Test). और यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association) द्वारा कंडक्ट किया जाता है.
  5. DU JAT: यह एग्जाम भी राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम (National Level Test) है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन के लिए कराया जाता है.

Top BBA Colleges in the World:

बीबीए की कुछ शीर्ष कॉलेजेस है उनकी लिस्ट कुछ इस तरह से है.

  1. Massachusetts Institute of Technology
  2. Stanford University
  3. University of Oxford
  4. University of Cambridge
  5. University of California, Berkeley
  6. London School of Economics and Political Science
  7. Duke University
  8. University of Chicago
  9. University of Pennsylvania
  10. Harvard University

Top BBA Colleges in India:

  1. Indian Institute of Management, Ahemadabad
  2. Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
  3. Keshav Mahavidyalay, Delhi University
  4. DeenDayal Upadhyay College, Delhi University
  5. Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University, Mumbai
  6. Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
  7. Christ University, Bangalore
  8. HR College of Commerce and Economics, Mumbai University
  9. Mithibhai College, Mumbai University
  10. Symbiosis Centre for Management Studies (SCMS) Pune, Symbiosis International University

BBA Fees:

दोस्तों बीबीए की फी स्ट्रक्चर (BBA Fee Struture) की बात करे तो आपको 3 साल के लिए 1 Lakh INR to 2.5 Lakhs INR तक देनी पड़ सकती है पर अगर आप कोशिस करते है गवर्नमेंट कॉलेज में बीबीए करने की तो वह आपको बहोत काम फीस चुकानी पड़ती है और स्कालरशिप भी मिल जाती है.

BBA Specialization:

  • BBA in Finance
  • BBA in Human Resourse
  • BBA in International Technology
  • BBA in Marketing
  • BBA in Foreign Trade
  • BBA in Supply Chain Management
  • BBA in Hotel Management
  • BBA in International Business Management

BBA Common Subjects:

  • Business Management
  • Business Economics
  • Business Law
  • Marketing Management
  • Finance Management
  • Human Resource Management
  • Quantitative Technique

यह भी पढ़े –

BBA Top Recruiters in India:

  • Hindustan Unilever
  • ICICI
  • Tata Consultancy Services
  • IBM

BBA Employment Area:

  • Public Sector
  • Private Sector
  • Government Sector
  • College/University
  • Banking Industry
  • Stock Market
  • Marketing Organisation
  • Import Export Company

BBA Job Types:

  • Finance Manager
  • Research and Development Manager
  • Business Consultant
  • Business Administration Researcher
  • Human Resource Manager
  • Information Systems Manager
  • Marketing Manager
  • Accountant
  • Auditors

Top Recruiters in the World for BBA:

  • Ernst & Young
  • Hewlett-Packard
  • McKinsey & Company
  • Microsoft
  • Goldman Sachs
  • Deloitte
  • Sony
  • Nokia

BBA Salary:

दोस्तों बीबीए (BBA Salary)करने के बाद आपको 15,000 INR से लेकर के 30,000 INR तक हर महीने की सैलरी मिल सकती है और ये तो आप जानते ही है की आपका जितना एक्सपीरियंस और स्किल ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा सैलरी आपको मिलेगी और अगर आप मेहनत करके गवर्नमेंट एग्जाम क्लियर कर सकते हो तो आप अच्छी सैलरी कमा सकते हो.

BBA Advance Courses:

  • MBA
  • M.Com
  • Government Exam Courses
  • Banking Exam Courses

BBA Advantages in Hindi:

  1. Indepth Knowledge of Business: BBA का Course आपको Business की सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए बनाया गया है।
  2. Improve Business Skill: BBA में आपको Business का theoretical और practical ज्ञान दिया जाता है जिससे आपकी Business Skill काफी ज्यादा improve हो जाती है।
  3. Helpful for MBA: अगर अपने भविष्य में MBA करना चाहते है तो आपको BBA काफी मददगार साबित हो सकता है। क्युकी MBA में 70% से ज्यादा syllabus BBA जैसा ही होता है।

BBA Disadvantages in Hindi:

  1. Time Consuming: अगर आप फ्यूचर में Business ही करना चाहते है तो आपको कही से Internship कर लेनी चाहिए और वहा आप Business का सभी प्रकार का ज्ञान बहोत कम समय में ले सकते है। जबकि आप BBA करते है तो यहाँ आपके 3 साल लग जाते है।
  2. Costly: आज कल बहोत सारी Colleges BBA Offer करती है पर ज्यादातर College की Fees बहोत ज्यादा होती है।
  3. Theoretical Knowledge: इस कोर्स में ज्यादातर Syllabus आपको Theory पढ़ने में ही चला जाता है और Last Year में एक Practical Project करना होता है वो भी Market में Ready made मिल जाता है और ज्यादातर Students Market से ही खरीद लेते है। जिससे यह कह सकते है की इस कोर्स में Practical Knowledge का Percentage सिर्फ 0% से10% ही होता है।
  4. Less Employment: एक Research का कहना है की भारत में MBA करने वाले 70% से ज्यादा लोग बेरोजगार है या तो इससे कम level की job कर रहे है और ऐसा ही हाल BBA का भी है।

Conclusion:

दोस्तों मैंने खुद BBA किया है और में अपने अनुभव से कहु तो BBA में मुझे ज्यादातर Theoretical और Outdated Knowledge ही मिला है। इस Course करने में मेरी Fees करीब 1,50,000 से ज्यादा खर्च हुवी। और इसके बाद मेरा Job मिलने का Experience भी बहोत बुरा रहा। मेने कई जगह पे Apply किया तब जाके मुझे एक जगह पर Data Entry Operator की job मिली और जिसमे मेरी Salary 10,000 पर मंथ थी। वो भी मैंने छोड़ दी और अब Blogging कर रहा हु। अगर आपको लगता है की आप BBA करेंगे या उसके बाद mba करेंगे तो आपको आसानी से job मिल जाएगी तो यह आपका सबसे बड़ा ब्रह्म है क्युकी आज के टाइम में बहोत ज्यादा Competition है और काफी ज्यादा लोग waiting में है। इसलिए मेरा आपसे सुझाव है की BBA, MBA, B.Com, M.Com जैसे Course करके अपना पैसा और Time बर्बाद करने के बजाय कोई Practical Skill सीखो जो आप बहोत कम समय में कम पैसे लगाकर सिख सकते है और जिंदगीभर कमा सकते है।

बीबीए से जुडी सभी खास जानकारीया हमने आपको इस आर्टिकल में देने की पूरी कोशिस की है. jayhindnews को ये उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी और यूज़फूल लगी होगी। तो इस आर्टिकल को उनलोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये जोकि इस बारे में जानकारी जूटा रहे है. और लास्ट में जय हिन्द।