DCARDFEE Full Form in Hindi – DCARDFEE क्या होता है और इसका फुल फॉर्म | क्या आप DCARDFEE के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
आपको यह वीडियो पूरा जरूर देखना चाहिए
DCARDFEE Full Form “Debit Card Fee” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “डेबिट कार्ड शुल्क” होता है। दोस्तों अगर आपके पास एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड है और आप इसका उपयोग अलग अलग जगह पर पेमेंट करने के लिए करते है तो आपको बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड शुल्क लिया जाता है और यह आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज करके या पासबुक में लिखके आता है। यह चार्ज पुरे साल में एक बार लिया जाता है।
दोस्तों जब आप पहली बार डेबिट कार्ड लेते है तो आपको एक साल के लिए फ्री यूज दिया जाता है पर जैसे समय बीतता जाता है तो यह बैंक के द्वारा वसूलना चालू हो जाता है और यह धीरे धीरे बढ़ता रहता है।
दोस्तों हर बैंक के द्वारा Debit Card Fee का चार्ज अलग अलग लिया जाता है जो कुछ इस प्रकार हो सकता है।
- एक्सिस बैंक – 200 रुपये+टैक्स/ सालाना
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा – 150 रुपये /सालाना
- एचडीएफसी बैंक – 750 रुपये+ टैक्स/सालाना
- आईसीआईसीआई बैंक- 499 रुपये/सालाना
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – 125 रुपये+जीएसटी / सालाना
- पंजाब नेशनल बैंक – 100 रुपये+जीएसटी / सालाना
यह भी पढ़े:
- ICOMKT Full Form in Hindi – आईसीओएमकेटी फुल फॉर्म इन हिंदी
- SICU Full Form in Hindi – एसआईसीयू फुल फॉर्म इन हिंदी
- BMO Full Form in Medical in Hindi – बीएमओ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी
- SARI Full Form in Medical in Hindi – सारी (एसएआरआई) फुल फॉर्म इन मेडिकल
- BRT Full Form in Medical in Hindi – बीआरटी फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिंदी