cVIGIL Full Form in Hindi – cVIGIL App का फुल फॉर्म क्या है? | क्या आप cVIGIL के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
cVIGIL Full Form “Vigilant Citizen” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सतर्क नागरिक” होता है। दोस्तों इस एप्प को भारत चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया था और इसकी मदद से जहा चुनाव है वहां आचारसंहिता का उल्लंघन रोकने और रिपोर्ट करने के लिए किया था।
जहां भी चुनाव होता है वहा यह एप्प काम करता है और यह काफी यूजर फ्रेंडली एप्प है। इसे आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प की मदद से जहा चुनाव के नियमो का उल्लंघन हो रहा है उसके प्रूफ वीडियो या फिर इमेज के फॉर्म में चुनाव आयोग को भेज सकते है। आप जहा भी होते हो वह का लोकेशन चालू रखे ताकि चुनाव आयोग को जगह का पता आसानी से चल सके।
यह भी पढ़े:
- EDC Full Form in Election in Hindi – एडीसी फुल फॉर्म इन इलेक्शन इन हिंदी
- TLE Full Form in Education in Hindi – टीएलई फुल फॉर्म इन एजुकेशन इन हिंदी
- SARI Full Form in Medical in Hindi – सारी (एसएआरआई) फुल फॉर्म इन मेडिकल