50+ चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी – Chandra Bindu Wale Shabd in Hindi

50+ चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी – Chandra Bindu Wale Shabd in Hindi | क्या दोस्तों आप चंद्र बिंदु वाले शब्द की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको 50 से भी ज्यादा ऐसे शब्द सिखाने वाले है।

50+ चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी - Chandra Bindu Wale Shabd in Hindi
50+ चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी – Chandra Bindu Wale Shabd in Hindi
बाँस चाँद
जाँघ जाँच
सूँड मुँह
भवँरा झाँकना
दाँत लाँघना
काँच पाँच
ऊँट घूँट
हँसना यहाँ
माँड बूँद
गाँठ पाँव
खूँटा बाँसुरी
तहाँ जाँच
आँख फाँद
पूँछ टाँग
दाँत वहाँ
धुँवा चाँदी
अँगूठी दाँया
आँचल महँगा
हाँ साँप
गाँव ऊँचा
पहुँच माँ
जहाँ चाँदनी
माँग बाँया
आँसू आँगन
अँगूठी कहाँ
जाऊँगा आऊँगा

चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी से बनने वाले वाक्य:

  • अब चाँद पर जाना मुमकिन है।
  • हाथी की सुँढ़ होती है।
  • मुझे भँवरा पकड़ना अच्छा लगता है।
  • मेरे पास पाँच पेन है।
  • मेरे दाँत बहोत मजबूत है।
  • आज मेरे पाँव में दर्द हो रहा है।

यह भी पढ़े:

चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी का वीडियो देखे:

दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारा यह लेख 50+ चंद्र बिंदु वाले शब्द इन हिंदी – Chandra Bindu Wale Shabd in Hindi आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया है तो हमें comment करके जरूर बताये ताकि हम ऐसे ही नए नए लेख लाते रहे और इसे आपके जानने वालो में facebook, whatsapp जैसे platform पर शेयर जरूर करे। इसे पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

x