Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Apple Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Apple किस “अमेरिका (America)” देश की Company है और यह पब्लिक्ली ट्रेडेड कंपनी है मतलब इसके “कोई सिंगल मालिक नहीं है” और इसके शेयर होल्डर इसके मालिक है। इस कंपनी की शुरुवात आज से 44 साल पूर्व April 1, 1976 को एप्पल कंप्यूटर कंपनी के नाम से हुवी थी फिर उसका नाम 1997 के साल में बदलके एप्पल कंप्यूटर इंटरनेशनल कंपनी रख दिया गया था।

जैसा की हमने पहले आपको बताया यह एक पब्लिक प्रकार की कंपनी है और इसकी मलिकी पब्लिक के पास है। इस कंपनी के संस्थापक का नाम स्टीव जॉब्स, स्टीव वॉजनिक और रोनाल्ड वायने है। Apple कंपनी का मुख्यालय 1 एप्पल पार्क वे क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया,यूनाइटेड स्टेट्स में है। यह कंपनी NASDAQ, NASDAQ-100 component, DJIA component, S&P 100 component और S&P 500 component जैसे स्टॉक मार्किट में ट्रेडेड है।

यह भी पढ़े :

Apple Company कौन कौनसे उद्योग में काम करती है?

Apple Company निम्नलिखित उद्योग में काम करती है।

  • कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • मीडिया
  • डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  • क्लाउड कंप्यूटिंग
  • फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी
  • सेमीकंडक्टर
  • फ़ब्लेस्स सिलिकॉन डिज़ाइन

यह कंपनी पूरी दुनिया अपने प्रोडक्ट बेचती है और इसके प्रोडक्ट काफी महंगे होने के बावजूद काफी लोकप्रिय है। विकिपीडिया के अनुसार साल 2020 में 510 रिटेल स्टोर्स पर इसके प्रोडक्ट उपलब्ध है और यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी बेचती है। बात करे इसमें काम करने वाले मुख्यलोगो की तो इसमें आर्थर डी. लेविंसन (चेयरमैन), टीम कुक (चीफ एक्सेक्यूटिव ऑफिसर) और जेफ्फ विल्लियम्स (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) का समावेश होता है।

Apple Company कौन कौनसे Products बेचती है?

Apple Company जो Products बेचती है उसकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • आई फ़ोन
  • आई पोड
  • आई पैड
  • मैकिनटोश
  • एप्पल वॉच
  • एप्पल टीवी
  • होम पॉड
  • मैक ओएस
  • आई ओएस
  • आईपैडओएस
  • वॉचओएस
  • टीवीओएस
  • फाइनल कट प्रो
  • आई वर्क
  • आई लाइफ
  • गेराजबैंड
  • लॉजिकप्रो
  • शज़ाम
  • सीरी

Apple Company कौन कौनसी Services बेचती है?

Apple Company जो Services बेचती है उसकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • एप्पल कार्ड
  • अप्प स्टोर
  • एप्पल आर्केड
  • एप्पल म्यूजिक
  • एप्पल न्यूज़
  • एप्पल स्टोर
  • एप्पल पेय
  • एप्पल टीवी +
  • एप्पल बुक्स
  • मैक एप्प स्टोर
  • आई क्लाउड
  • आई मेसेज
  • आई टून्स स्टोर

बात करे इसकी इनकम की तो साल 2019 में इसकी कुल आय 260.174 billion, संचालन आय 63.930 billion, शुद्ध आय 55.256 billion, कुल संपत्ति 338.516 billion और स्टॉक मार्किट में कुल इक्विटी 90.488 billion है। इस कंपनी में 137,000 लोग काम करते है और इस कंपनी की अधिकारीक वेबसाइट का नाम www.apple.com है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।