Adidas किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Adidas किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Adidas Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Adidas किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Adidas किस देश की Company है?
  • Adidas कहा की कंपनी है?
  • Adidas का मालिक (Owner) कौन है?
  • Adidas Full Form और Adidas Full Form in Hindi क्या है?
  • Adidas का मतलब क्या होता है? (Adidas Meaning in Hindi)
  • Adidas का CEO कौन है?
  • Adidas की Tagline क्या है?
  • Adidas Wikipedia in Hindi
  • Adidas का सबसे महंगा Shoes कौन सा है?
  • Adidas का Brand Ambassador कौन है?

Adidas किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Adidas “जर्मनी (Germany)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “अडोल्फ दस्सलेर (Adolf Dassler)” है। एडिडास एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी शुरुवात आज से 96 साल पहले July 1924 में दस्सलेर ब्रदर्स शू फैक्ट्री के नाम से हुवी थी। यह कंपनी अपैरल और अक्सेसरीज़ के उद्योग में काम करती है।

Adidas का फुल फॉर्म “Adolf Dassler” है और यह कंपनी जुते, कपडे और अक्सेसरीज़ डिज़ाइन और बनाने का काम करती है। यह nike के बाद दुनिया की दूसरे स्थान की सबसे बड़ी और यूरोप की पहले स्थान की सबसे बड़ी स्पोर्टवेयर बनाने वाली कंपनी है। Adidas का मुख्यालय हेरजोगेंऔरच, जर्मनी में है और यह कंपनी वर्ल्डवाइड बिज़नेस करती है।

बात करे कंपनी में काम करने वाले मुख्य लोगो की तो इसमें इगोर लांडाउ (चेयरमैन) और कंपनी के CEO कास्पर रोडसेटड है। Adidas कंपनी की आय यूरोप करेंसी यूरो में कुल आय 21.915 बिलियन, सञ्चालन आय 2.368 बिलियन, शुद्ध आय 1.702 बिलियन, कुल संपत्ति 15.612 बिलियन और शेयर मार्किट में कुल इक्विटी “6.364” है।

Adidas कंपनी में 57,016 लोग काम करते है और Adidas की सहायक कंपनिया रीबॉक, रनटास्टिक और माटिक्स है। Adidas कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.adidas-group.com है।

यह भी पढ़े :

Adidas Company कौन कौन से Products बेचती है?

Adidas Company जो Products बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • फुटवियर
  • स्पोर्टवेयर
  • स्पोर्ट इक्विपमेंट
  • टॉयलेटरीज

Adidas Company के वर्ल्ड ब्रांड एम्बेसडर “सोनि बिल विल्लियम्स” है जो पेशे से एक बॉक्सर है और इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर “मानुषी छीलर” है जो साल 2017 की मिस वर्ल्ड है। Adidas Company की Tagline “impossible is nothing” है जिसका हिंदी में मतलब “कुछ भी असंभव नहीं” ऐसा होता है।

India में Adidas का सबसे महंगा Shoes कौन सा है?

India में Adidas का सबसे महंगा Shoes का नाम एडिडास उल्ट्राबूस्ट 20 रनिंग शूज (ADIDAS UltraBoost 20 Running Shoes) है जिसकी कीमत भारतीय रुपियो में 19,000 है।

India में Adidas का सबसे महंगा Shoes
सोर्स : प्राइसदेखो

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।