आज के पोस्ट में आप जानेंगे Snack Video किस देश का App है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
Snack Video एक “चाइनीस” कंपनी है और इसकी मालिकी beijing kuaishou technology co. ltd के पास है। भारत के अलावा अन्य देशो में इस app का नाम “Kuaishou” जबकि भारत में इसने अपना नाम बदलके Snack Video रख लिया है और ban होने के डर से इसने अपनी इस company का registration भी Singapore से कर रखा है। इस app को play store से अबतक 10 करोड़ से ज्यादा लोग download कर चुके है।
दोस्तों हमें ऐसे नाम बदल कर धोखा देने वाले app से बचना चाहिए और हर चाइनीस product का बहिष्कार करना चाहिए। अगर आप भी मेरे साथ है तो comment करके जरूर बताये और ज्यादा से ज्यादा भारतीय product का ही उपयोग करे। जय हिन्द।
यह भी पढ़े :
- Josh किस देश का App है और इसका मालिक कौन है?
- Roposo किस देश का App है और इसका मालिक कौन है?
- MX Takatak किस देश की App है और इसका मालिक कौन है?
- व्हाट्सप्प किस देश की कंपनी है? – WhatsApp Kis Desh Ki Company Hai?