Motorola किस देश की कंपनी है? – Motorola Company belongs to Which Country क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Motorola के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Motorola किस देश की कंपनी है? – Motorola Company belongs to Which Country
Motorola “अमेरिका (America)” की कंपनी है। यह आज से 91 साल पहले September 25, 1928 को Galvin Manufacturing Corporation के नाम से स्टार्ट की गयी थी। यह एक पब्लिक प्रकार की कंपनी है जो Telecommunications और Mobile phones के उद्योग में काम करती है। यह कंपनी न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में MOT के नाम से ट्रेडेड है।
Motorola के संस्थापक का नाम पॉल और जोसेफ गाल्विन है और इस कंपनी का मुख्यालय 1303 East Algonquin Road, Schaumburg, Illinois, U.S में है। इस कंपनी ने अपना कारोबार पूरी दुनिया में एक्सपैंड किया है और यह कंपनी पूरी दुनिया में व्यापर करती है। इसमें काम करने वाले मुख्य लोगो में ब्रायन लोपेज (चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और चेयरमैन), गिनो बोननोटे (चीफ फाइनेंसियल अफसर), समीक मुखर्जी (चीफ मार्केटिंग अफसर) और महेश सप्तऋषि (चीफ टेक्नोलॉजी अफसर) है।
यह भी पढ़े :
- Nokia कहा की Company है और इसका मालिक कौन है?
- VIVO Full Form in Hindi – VIVO क्या है और इसका Meaning & Full Form Hindi
- OPPO Full Form in Hindi – OPPO कहा की और किस देश की Company है?
- INDIA Full Form in Hindi – INDIA क्या है और इसका फुल फॉर्म इन हिंदी
Motorola Company के Products की List हिंदी में
- Cable Television Systems
- Integrated Circuits
- Mobile Phones
- Mobile Telephone Infrastructure
- Networking Systems
- RFID Systems
- Smart Phones
- Tablet Computers
- Televisions
- Two-Way Radios
- Wireless Broadband Networks
यह कंपनी तीन भागो में काम करती है जिसमे से पहला Mobile Phone Devices, दूसरा Network Home Solutions और तीसरा और अंतिम Connected Home Solutions है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कंपनी में कुल 55000 के आसपास लोग काम करते है। Motorola Company की Official Website www.motorola.com है।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।