क्या आप जानना चाहते है ज़ी न्यूज़ का मालिक कौन है? – Zee News Ka Malik Kaun Hai? | तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
ज़ी न्यूज़ का मालिक कौन है? – Zee News Ka Malik Kaun Hai?
जी न्यूज़ का मालिक का नाम “सुभाष चंद्रा” है और वे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा के मेंबर है। यह एक हिंदी भाषी न्यूज़ चैनल है जिसकी शुरुवात 27 अगस्त 1999 में हुवी थी। इसके मालिक भारतीय जनता पार्टी के मेंबर है तो इस चैनल पे यह आरोप भी लगा है की ये गढ़ी हुवी और मनघड़त कहानी एक तरफा तरीके से दिखाता है। जी न्यूज का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में है।
जी न्यूज़ अलग अलग डिश और Cable पर किस Number पर आता है?
- एयरटेल डिजिटल टीवी- 311
- डिश टीवी- 651
- टाटा स्काई- 511
- रिलायंस डिजिटल टीवी- 408
- वीडियोकोन डी2एच – 302
इस चैनल का सबसे Popular Show “DNA” है जो ज़ी न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी चलाते है। इसमें वे किसी भी विषय पर विस्तारपूर्वक Analysis करते है। इसमें से कई Analysis जूठे भी साबित हुवे है जैसे 2000 के नोट में Chip होना, वगैरह तो ऐसी जूठी न्यूज़ से बचे और सही न्यूज़ ही पढ़े। दोस्तों इस show के ज्यादातर Analysis BJP के Support में ही होते है जिसका एक उदाहरण यह है की हाल ही में दिल्ली में चुनाव हुवे थे और इसमें BJP को बड़े Margin से हार मिली थी इस पर सुधीर चौधरी ने ये कहा था की दिल्ली की जनता को सिर्फ मुफ्त की चीजों की ही पड़ी है चाहे देश की कितनी भी बुरी हालत हो जाये।
यह भी पढ़े: