Sandeep Maheshwari TV SMtv Live www.sandeepmaheshwari.tv – संदीप महेश्वरी टीवी एसएमटीवी लाइव डबल्यूडबल्यूडबल्यू.संदीपमहेश्वरी.टीवी | भारत के सबसे लोकप्रिय और शीर्ष पर आने वाले मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी जी ने अपना एक खुदका प्लेटफार्म लांच किया है। इस प्लेटफार्म पर क्या क्या देखने को मिलेगा, इसपे रजिस्ट्रेशन कैसे करे, संदीप सर ने ये नया प्लेटफार्म क्यों बनाया, इसके फायदे क्या है, इसके नुकसान क्या है ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो इसे अंत तक जरूर रीड करे।
Sandeep Maheshwari TV SMtv Live www.sandeepmaheshwari.tv
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब ने कुछ ही दिन पहले अपनी एक नयी पालिसी लांच की थी जिसमे उन्होंने ने बताया था की यूट्यूब पर जो भी चैनल एड्स नहीं दिखाना चाहता उसके चैनल पर भी यूट्यूब पर एड्स दिखाए जायेंगे इसको ध्यान में रखते हुवे अब संदीप जी ने अपना नया प्लेटफार्म बना दिया है जिसपे हम सब नए नए वीडियो देख सकेंगे और काफी कुछ सिख सकेंगे। इसका यूआरएल WWW.SANDEEPMAHESHWARI.TV है।
[VISIT SANDEEP MAHESHWARI TV SMTV LIVE]
SMtv क्या है?
यह संदीप महेश्वरी और उनकी टीम द्वारा बनाया गया एक नया प्लेटफार्म है जिसपे संदीप महेश्वरी जी के अबसे सभी नए वीडियो रिलीज किये जायेंगे। इस प्लेटफार्म का पूरा नाम Sandeep Maheshwari TV (संदीप महेश्वरी टीवी) है और इसका शार्ट नाम SMtv (एसएमटीवी) रखा गया। इसपे अबतक पांच वीडियो रिलीज कर दिये गए है जिसमे चार वीडियो का 10 से 15 मिनट के है जबकि एक वीडियो दो घंटे और ग्यारह मिनिट का है।
SMtv में Registration कैसे करे?
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की इसपे वीडियो देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का registration या subscription लेने की जरूरत नहीं है क्युकी आप सभी वीडियो without registration के ही आसानी से देख सकेंगे।
Sandeep Maheshwari TV (SMtv) पे Video कैसे देखे?
- Open Google and Search Sandeep Maheshwari Tv Or SMtv: सभी वीडियो देखने के लिए आप अपने Mobile, Tablet या PC के Browser में Google Open करे और उसमे Sandeep Maheshwari Tv या फिर SMtv लिखके Search करे।
- Click On Official Website Link: अब आपके सामने अलग अलग Website के Link Show होंगे उसमे से आप इसके Official Website के Link पे Click करे जिसके बाद आप सभी नए और पुराने वीडियो का लुफ्त उठा सकेंगे।
SMtv के फायदे क्या है?
- 100% Free From Advertising & Subscription: जैसा की हमने पहले बताया की अबसे यूट्यूब के सभी वीडियो पर एड्स आएंगे और संदीप महेश्वरी जी अपने सभी वीडियो बिना कोई Distraction के Free में दिखाना चाहते थे इस वजह से उन्होंने अपना नया प्लेटफार्म लांच किया है जिसमे किसी भी प्रकार की एड्स, स्पोंसरशिप नहीं होगी और इसमें कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना पड़ेगा।
- No Artificial Intelligence: दोस्तों यूट्यूब अपने प्लेटफार्म पे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है जिससे यह आपको एक के बाद एक ऐसी वीडियो सजेस्ट करता रहता है और आप उन सभी वीडियो को देखते रहते है जिसकी वजह से आपको उसकी लत लग जाती है और आप अनजाने में उसी पे अपना सारा समय बिताने के लिए मजबूर हो जाते हो इसको ध्यान में रखते हुवे यह प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस काम नहीं करेगा और आप सिर्फ काम के वीडियो ही देखेंगे।
- New Videos Every Monday, Wednesday & Friday: संदीप जी ने कहा है की अब वे वीडियो की अपलोडिंग स्पीड भी बढ़ाने वाले है जिसके मुताबिक अबसे हर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को दो-दो नयी वीडियो रिलीज की जाएगी।
- Countdown for New Video: इस वेबसाइट पे आप यह देख सकेंगे की नया वीडियो कितने घंटे, कितनी मिनट और कितनी सेकंड के बाद रिलीज किया जायेगा और इसका काउंटडाउन चालू ही रहता है जिससे आप नए वीडियो को मिस न कर पाए।
- Easy: यह सिर्फ एक पेज की वेबसाइट है जो यूज करने में भी बहोत आसान है और इसको बहोत ही अच्छी तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसका कोई भी वीडियो बहोत ही Smooth चलता है और User को किसी भी तरह की Problem या Distraction का सामना नहीं करना पड़ता है।
- Spiritual Video: इस वेबसाइट पे एक आध्यात्मिक वीडियो की Category भी उपलब्ध है जिसमे आप सिर्फ आध्यातिमक वीडियो ही देख पाएंगे। जो आप यहाँ Spiritual Video पे क्लिक करके देख सकते है इस्पे अबतक दो वीडियो अपलोड हुवी है जिसमे से पहली Freedom From “ME” यानि “मुझसे आजादी” और दूसरी Living in the Present यानि “वर्त्तमान में जियो” है।
- Multiple Video Quality: अगर आप किसी ऐसे एरिया में है जहा पर मोबाइल नेटवर्क अच्छा नहीं है फिर भी आप इसकी Low Video Quality Select करके Video देख सकते है और आपका मोबाइल नेटवर्क बहोत अच्छा है तो आप High Video Quality Select कर सकते है। मतलब आप अलग अलग वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते है जो 240p, 360p, 540p, 720p और Auto है।
- Multiple Video Speed Option: अगर आपके पास समय की कमी है और आप फिर भी कोई वीडियो देखना चाहते है तो आप ज्यादा स्पीड सेलेक्ट करके वीडियो की स्पीड बढ़ा सकते है। मतलब इसपे अलग अलग वीडियो स्पीड भी उपलब्ध है जो 0.5x, 0.75x, 1 (Normal), 1.25x, 1.5x, 2x है।
SMtv के नुकसान क्या है?
- No Notification: दोस्तों इसका हमें सबसे बड़ा नुकसान यह होगा की अबसे हमें संदीप महेश्वरी जी के नए वीडियो का किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। जिसकी वजह से कई लोग अपने काम में बिजी होने के कारण या अन्य किसी वजह से एसएमटीवी पे जाना भूल जायेंगे और नए वीडियो को मिस कर देंगे।
- No Search Option: दोस्तों आपको संदीप महेश्वरी जी का किसी Specific Topic पे वीडियो देखना है तो आपको Website पे निचे Scroll करके ढूँढना पड़ेगा। अगर इस Website पे Search करने का Option उपलब्ध होता तो आप उस Specific Topic को Search Box में लिखके आसानी से ढूंढ पाते पर यह नहीं है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
FAQ:
यह Sandeep Maheshwari का नया Plaform है जिसपे अबसे सभी नए Video Upload किये जायेंगे।
Sandeep Maheshwari TV (SMtv) का Link www.sandeepmaheshwari.tv है।
इसपे किसी भी प्रकार का Registration करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी आप इसपे without registration भी Video देख पाएंगे।
हां, अबसे संदीप माहेश्वरी के सभी नए वीडियो SMtv पर ही upload किये जायेंगे।
Conclusion:
आज के इस लेख में हमने Sandeep Maheshwari TV SMtv Live www.sandeepmaheshwari.tv के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी है। संदीप जी के फैन होने के नाते आपको इस प्लेटफार्म के बारे में जानकारी होना जरुरी था और आपने इस लेख के जरिये इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपके जानने वालो में भी कोई संदीप महेश्वरी जी का फैन है तो उन्हें भी इस लेख को Share जरूर करे ताकि वे भी इसके बारे में जान सके और इस लाभ ले सके। इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो को जरूर साझा करे ताकि सभी लोग इसका पूरा लाभ ले सके और अपने जीवन में बदलाव ला सके।