Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Lenovo Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Lenovo किस देश की Company है?
  • Lenovo कहा की कंपनी है?
  • Lenovo का मालिक (Owner) कौन है?
  • Lenovo Full Form और Lenovo Full Form in Hindi क्या है?
  • Lenovo का मतलब क्या होता है? (Lenovo Meaning in Hindi)
  • Lenovo का CEO कौन है?
  • Lenovo की Tagline क्या है?
  • Lenovo Wikipedia in Hindi
  • Lenovo का सबसे महंगा Laptop कौन सा है?
  • India में Lenovo का Brand Ambassador कौन है?
Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है

Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Lenovo “चीन (China)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “लिउ चुअंजहि (Liu Chuanzhi)” है। यह एक पब्लिक्ली ट्रेडेड होन्ग कोंग स्थित बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर के क्षेत्र में काम करती है और यह स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ होन्ग कोंग और ओटीसी मार्किट ग्रुप जैसे शेयर मार्किट में ट्रेडेड है।

Lenovo का फुल फॉर्म “Legend New”होता है जिसका हिंदी में मतलब “दिव्य चरित्र नया” होता है। Lenovo Company की शुरुवात आज से 35 साल पहले 1 November 1984 को हुवी थी और इसके दो मुख्यालय है जिसमे मैन मुख्यालय क्वार्र्य बे, होन्ग कोंग और ऑपरेशनल मुख्यालय मोर्रिस्विल्ले नार्थ कैरोलिना, युइस और बीजिंग, चीन में है। इस कंपनी ने वर्ल्डवाइड अपने बिज़नेस का विस्तार किया है।

इसमें काम करने वाले मुख्य लोगो में यांग युआनक्विंग (चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर), गिआनफ्रांसो (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर), योंग रुई (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) और वोंग वे मिंग (चीफ फाइनेंसियल अफसर) का समावेश होता है। कंपनी की आय यूएस करेंसी डॉलर में कुल आय 51.038 बिलियन, सञ्चालन आय 1.178 बिलियन, शुद्ध आय 597 मिलियन, कुल संपत्ति 28.49 बिलियन और कुल इक्विटी 51.038 है।

Lenovo की 30.6 % मालिकी लीजेंड होल्डिंग्स की पास है और बाकी की 69.4 % मालिकी उसके शेयर होल्डर की पास है। Lenovo कंपनी में लगभग 54,000 लोग काम करते है और इसकी सहायक कंपनियों के नाम मोटोरोला मोबिलिटी, जुक मोबाइल और मेडियन है। Lenovo कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.lenovo.com है।

यह भी पढ़े :

Lenovo Company कौन कौन से Products बेचती है?

Lenovo Company जो Products बेचती है उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।

  • कम्प्यूटर्स
  • टेबलेट्स
  • स्मार्टफोन्स
  • डेस्कटॉप्स
  • नोटबुक्स
  • नेटबुक्स
  • सर्वर्स
  • टेलीविज़न
  • स्टोरेज डिवाइस
  • सुपरकम्प्युटर्स
  • प्रिंटर्स
  • पेरिफेरल्स
  • अन्य

Lenovo कंपनी की Tagline “Innovation Never Stands Still” है जिसका हिंदी में मतलब “नवाचार कभी भी स्थिर खड़ा नहीं होता है” ऐसा होता है। Lenovo के World & India Brand Ambassador “रणबीर कपूर” है जो पेशे से एक एक्टर है। इस कंपनी के इंडियन चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर “राहुल अग्रवाल” है जो एक दिन में 18 घंटे काम करने में मानते है।

Lenovo का सबसे महंगा Laptop कौन सा है?

Lenovo का सबसे महंगा Laptop का नाम लेनोवो थिंकपैड 350 “Lenovo ThinkPad P50 (20EN001RUS) Laptop (Xeon E3/ 16GB /512GB /Win10)” है जिसकी भारत में कीमत करीब ₹4.10 Lacs INR है। Lenovo Company के बारे में ज्यादा जानकारी पढ़ने के लिए आप Lenovo Wikipedia in Hindi विजिट कर सकते है।

lenovo most expensive laptop in india
Source : smartprix.com

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।