TLE Full Form in Education in Hindi – टीएलई फुल फॉर्म इन एजुकेशन इन हिंदी | क्या आप TLE के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है।
TLE Full Form in Education “Technology and Livelihood Education” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “प्रौद्योगिकी और आजीविका शिक्षा” होता है। यह फिलीपीन देश में माध्यमिक शिक्षा में सिखाया जाता है। इसमें बच्चो को कृषि-मत्स्य कला, औद्योगिक कला, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, गृह अर्थशास्त्र और अन्य स्किल सिखाई जाती है।
TLE को CP-TLE यानि Career Pathways in Technology and Livelihood Education (प्रौद्योगिकी और आजीविका शिक्षा में कैरियर मार्ग) से भी जाना जाता है। साल 2010 में बच्चो को CP-TLE के तहत एक Week में 240 मिनट का Practical Knowledge दिया जाता था।
यह भी पढ़े: