HDFC Full Form in Hindi | क्या आप HDFC Bank के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इसकी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है।
HDFC का Full Form “Housing Development Finance Corporation” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “आवास विकास वित्त निगम” है। यह एक banking and financial services provide करने वाली Company है। यह भारत की सबसे बड़ी Private sector की bank है। इसकी शुरुवात अगस्त 1994 हुवी थी। इसके संस्थापक हसमुखभाई पारेख है इसके चेयरमैन दीपक पारेख, और सीईओ शासिंदर जगदीशन है। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत है। इसमें पुरे भारत में एक लाख से ज्यादा लोग काम करते है।