Itel किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Itel Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Itel किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
Itel “चीन” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “Zhu Zhaojiang” है। यह कंपनी स्मार्टफ़ोन, चार्जर, स्पीकर,एयरफ़ोन वगेरा बनती है। Itel कम्पनी के भारतीय सीईओ का नाम “Arijeet Talapatra’s” है। इस कंपनी का मुख्यालय Shenzhen, China में है। Itel की सुरुवात साल 2014 में हुवी थी और इस कंपनी ने भारत में अपना पहला फ़ोन साल 2020 में लांच किया था जिस फ़ोन का नाम “Itel A25” है जिसकी कीमत भारतीय रुपियो में 5499 है।
कंपनी का कहना है की इसकी पार्टनरशिप amazon, flipkart और अन्य बड़ी कंपनियों के साथ है जिसकी मदद से यह कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचती है। Itel का नवीनतम स्मार्टफ़ोन Vision 1 है जिसका स्लोगन “नए इंडिया का नया विज़न” है इस फ़ोन में आपको 15.46 सेमि की एचडी डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी, 2 जीबी रेम, 32 जीबी रोम, 8 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी सेल्फी कैमरा और एंड्राइड 9.0 मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्टफोन की कीमत ₹6,299 भारतीय रुपये है।
Itel की Tagline “Your Face unlocks your phone” है जिसका हिंदी में मतलब “आपका चेहरा आपके फोन को अनलॉक करता है” ऐसा होता है। भारत में इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.itel-mobile.com है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Itel Wikipedia in Hindi का आर्टिकल विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़े :
- Lenovo किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Idea किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Realme किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
- Apple किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।