आज के पोस्ट में आप जानेंगे MX Player किस देश की App है और इसका मालिक कौन है? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।
जब भी हमें हमारे mobile में stored video देखना हो तो हम mx player का ही उपयोग करते है क्युकी इसमें हम अच्छी quality की video high volume के साथ अलग अलग speed और quality में देख सकते है और इसे चलाना भी बहोत ही आसान है। अब तो इस app पर web series, games और live channel भी आ गए है और इसकी वजह से इसके user दिन प्रतिदिन बढ़ाते ही जा रहे है। क्या आप भी mx player का उपयोग करते है और आप के मन में भी ये सवाल उठा है की ये किस देश का app है तो हम आज आपके इसी सवाल का जवाब देने वाले है।
Mx player एक “भारतीय” app है जिसकी मालिकी times internet के पास है। यह एक video streaming और video on demand platform है जिसे MX Media & Entertainment ने बनाया है। वर्त्तमान में यह app 12 भाषाओ में उपलब्ध है और आगे इसकी संख्या बढ़ सकती है।
इस app को 18 जुलाई 2011 को launch किया गया था और पूरी दुनिया में इसके 280 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता बन गए है। इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। और हाल ही में इस app ने Chinese company tencent से 110.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग उठायी है।
यह भी पढ़े:
- ट्रूकॉलर किस देश की कंपनी है? – Truecaller Kis Desh Ki Company Hai?
- व्हाट्सप्प किस देश की कंपनी है? – WhatsApp Kis Desh Ki Company Hai?
- फेसबुक किस देश की कंपनी है? – Facebook Kis Desh Ki Company Hai?
- Amazon किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?