B.Arch Course Details in Hindi, B.Arch Full Form in Hindi, B.Arch क्या है? | क्या दोस्तों आप भी Architecture के Field में Career बनाना चाहते है और जानना चाहते है B.Arch Course के बारे में, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम B.Arch से सबधित विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है जैसे Duration, Eligibility, Top College, Fees, Salary और भी बहोत कुछ तो बने रहिये हमारे साथ और इस पोस्ट को end तक जरूर पढ़े क्युकी ये बहोत ही काम की जानकरी है।
B.Arch Course Details in Hindi, B.Arch Full Form in Hindi, B.Arch क्या है?
B.Arch का Full Form “Bachelor of Architecture” है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “वास्तुविद्या स्नातक” होता है। इस Course में आपको Theory के साथ साथ Practical Knowledge भी दिया जाता है। इस Course में बहोत ही कम Mathematics पढ़ाया जाता है और इसमें Construction से संबधित पढाई कराई जाती है।
B.Arch Duration
यह Course 5 साल का होता है जिसमे 10 Semester होते है पर इस Course को दो भागो में विभाजित किया गया है जिसमे पहला भाग 3 साल का होता है और उसमे 6 Semester होते है। इस तीन सालो में आपको College पे रहकर ही पढाई करArchitecture नी होती है जिसमे Theoretical पढ़ाई ज्यादा होती है जबकि दूसरा भाग 2 साल का होता है जिसमे 4 Semester के साथ साथ 6 Months की Training भी होती है। इस दो सालो में आपको बहोत ज्यादा Practical Knowledge दी जाती है।
B.Arch Eligibility
अगर आपने 10+2 यानि 12th Science Stream से और English, Physics, Chemistry and Mathematics से 50% के साथ पास किया है तो आपको आसानी से किसी भी College में Admission मिल जाता है। अच्छी College में Admission पाने के लिए आपको NATA या JEE Main (Paper II) में 60 percentile या उससे ज्यादा लाने पड़ेंगे।
B.Arch Entrance Exam
दोस्तों हमारे देश में B.Arch में Admission पाने के लिए जितनी भी Entrance Exam Conduct की जाती है उन सभी के नाम निम्नलिखित है।
- NATA
- JEE Main (Paper-II)
- GITAM GAT – Gandhi Institute of Technology and Management
- JEE Advanced AAT Exam
- HITSEEE – Hindustan Institute of Technology and Science Engineering Entrance Exam
- AMUEEE – Aligarh Muslim University
- KIITEE – Kalinga Institute of Industrial Technology
- UPSEE
- WBJEE
- UPSEE
- KCET
- IPU CET
Top B.Arch Colleges In India
India में Top B.Arch Colleges के नाम निम्नलिखित है।
- School of Planning and Architecture – [SPA], New Delhi
- Indian Institute of Technology – [IIT], Kharagpur
- Indian Institute of Technology – [IIT], Roorkee
- Chandigarh University – [CU], Chandigarh
- Sir JJ College Of Architecture – [SJJCA], Mumbai
- Nit Trichy, Tiruchirappalli
- Cept University, Ahmedabad
- Jadavpur University – [JU], Kolkata
- Birla Institute of Technology – [BIT MESRA], Ranchi
- Chandigarh College of Architecture – [CCA], Chandigarh
Source: LIST OF TOP B.ARCH COLLEGES IN INDIA BASED ON 2020 RANKING
B.Arch Fees
दोस्तों आप Try करे की आपको सरकारी College में Admission मिल जाये क्युकी Private College के मुकाबले सरकारी College की Fees बहोत ही कम होती है और उसकी Degree की Value भी बहोत ज्यादा होती है। भारत में इस Course के लिए हर College का Fee Structure अलग अलग होता है. फिर भी इसकी Average Fees 4 लाख से 10 लाख के बिच में हो सकती है।
Top B.Arch Recruiters in India
दोस्तों भारत में ऐसी बहोत सारी Companies है जो B.Arch करने वाले बहोत सारे लोगो को Hire करती है और उन सभी के नाम निम्नलिखित है।
- PVR Limited
- GMR Infrastructure Limited
- Reliance Infrastructure Limited
- Larsen & Toubro Infrastructure Development Projects Limited
- Neil Soft
- HCL Technologies Limited
- Kelly Services India Private Limited
B.Arch Salary
दोस्तों B.Arch पूरा करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल करने की कोशिश करे क्युकी आपके पास जितनी ज्यादा Skills और अनुभव होगा उतनी ही ज्यादा आपकी salary और नौकरी मिलने के Chances बढ़ जायेंगे। India में B.Arch करने वाले की Average Salary होती है।
Advance Courses after B.Arch
B.Arch पूरा करने के बाद अगर आप आगे की पढाई करना चाहे तो आप Master Degree के तौर पर M.Arch कर सकते है।
B.Arch Job Types
जब आप B.Arch Complete कर लेते हो तो आपको निम्नलिखित Job मिलने की संभावना रहती है।
- Assistant Professor
- Associate Professor
- Architect and Interior Designer
- Interior Designer
- Junior Architect
- Java Architect
- .Net Architect
- Cloud Technology Architect
- Technical Architect Application
- Salesforce Architect/ Sr. Architect
- MultiCloud Architect
यह भी पढ़े:
- BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?
- MBA Full Form in Hindi – एमबीए कोर्स क्या होता है और कैसे करे?
- BCA Full Form in Hindi – बीसीए कोर्स क्या होता है और बीसीए करने के फायदे
- BHM Course Details in Hindi – BHM Course क्या है और कैसे करे?
दोस्तों हमें पूरा विश्वाश है की आप इस पोस्ट B.Arch Course Details in Hindi, B.Arch Full Form in Hindi, B.Arch क्या है? से पूरा संतुष्ट हुवे होंगे अगर यह आपको पसंद आया है तो इसे Whatsapp, Facebook या अन्य Platform पर जरूर Share करे ताकि किसी को सही जानकरी मिल सके और कोई अपना Career बना सके। अगर आप हमें कोई सवाल या सुझाव भेजना चाहते है तो आप हमें बेजिझक Comment कर सकते है। जय हिन्द।