व्हाट्सप्प किस देश की कंपनी है? – WhatsApp Kis Desh Ki Company Hai?

आज के पोस्ट में आप जानेंगे व्हाट्सप्प किस देश की कंपनी है? – WhatsApp Kis Desh Ki Company Hai? के बारे में तो इसे पूरा जरूर पढ़े।

वर्त्तमान समय में हमें किसी को कोई मेसेज पहुंचना होता है या बात करनी होती है तो हम व्हाट्सअप का ही उपयोग करते है। आज के टाइम में हर किसी के मोबाइल व्हाट्सप्प उपलब्ध होता है और यह एप्प पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो गया है। और बात करे इसके कोई अल्टरनेटिव की तो आज के समय में इसका कोई प्रॉपर अल्टरनेटिव नजर नहीं आ रहा है।

व्हाट्सप्प “अमेरिका” देश की कंपनी है। यह एक फ्री, क्रॉस प्लेटफार्म मेसेजिंग, वौइस् ओवर सर्विस प्रदान करता है और इसकी मालिकी Facebook के पास है। इसकी मदद से आप टेक्स्ट मेसेज और वौइस् मेसेज का आदान प्रदान कर सकते है। इसकी शुरुवात जनवरी 2009 में दो दोस्तों ने मिलके की थी। यह एप्प एंड्राइड, आईओएस और काईओएस में सपोर्ट करता है।

व्हाट्सप्प आईओएस में 40 भाषा और एंड्राइड में 60 भाषाओ को सपोर्ट करता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.whatsapp.com है।

यह भी पढ़े: