Infinix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

By | July 24, 2020

Infinix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी इस आर्टिकल में हम Infinix Company के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम इन टॉपिक्स को कवर करेंगे।

  • Infinix किस देश की Company है? (Infinix belongs to which country)
  • Infinix कहा की कंपनी है?
  • Infinix का मालिक (Owner) कौन है?
  • Infinix Full Form और Infinix Full Form in Hindi क्या है?
  • Infinix का मतलब क्या होता है? (Infinix Meaning in Hindi)
  • Infinix का CEO कौन है?
  • Infinix की Tagline क्या है?
  • Infinix का Brand Ambassador कौन है?
  • Infinix Customer Care Number क्या है?
  • Infinix Wikipedia in Hindi
Infinix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है

Infinix किस देश की Company है और इसका मालिक (Owner) कौन है?

Infinix “होन्ग कोंग (चीन)” देश की Company है और इसका मालिक (Owner) का नाम “‘ है। यह एक होन्ग कोंग बेस्ड स्मार्टफ़ोन कंपनी है जिसका रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फ़्रांस और कोरिया में है जबकि कंपनी के फ़ोन सिर्फ फ्रांस में ही डिज़ाइन होते है। इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन फ्रांस, बांग्लादेश, कोरिया, चीन, होन्ग कोंग और भारत में बनते है और यह कंपनी अपने मोबाइल मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, केन्या मोर्रक्को जैसे 30 देशो में बेचती है।

Infinix का कोई फुल फॉर्म नहीं है और इसके नाम के पीछे कोई मतलब भी नहीं है। Infinix पहली ब्रांड थी जिसने पाकिस्तान में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था और कंपनी इसकी प्रोडक्शन बढ़ने का प्रयाश कर रही है। यह प्राइवेट प्रकार की कपनी है और यह मोबाइल फ़ोन्स के उद्योग में काम करती है। यह कम्पनी की शुरुवात आज से 7 साल पहले 2013 में हुवी थी और इसका मुख्यालय होन्ग कोंग में है पर कोनसे शहर में है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Infinix के संस्थापक सगेम वायरलेस और ट्रांशन होल्डिंग्स है। इस कंपनी के CEO का नाम Benjamin Jiang है और इस कंपनी में कितने कितने लोग काम करते इसकी कोई जानकारी नहीं है। Infinix की अधिकारी वेबसाइट का नाम www.infinixmobility.com है। आप की जानकारी के लिए बता दे की यह मोबाइल कंपनी इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी की स्पोंसर है।

यह भी पढ़े :

Infinix कंपनी की Tagline “The Future is Now” है जिसका हिंदी में मतलब “इस वक्त भविष्य है” होता है। Infinix का Brand Ambassador अमेरिका में जन्मे नाइजीरियन सिंगर “David Adedeji Adeleke” है। Infinix Customer Care Number “1800-4190-525” है। इस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Infinix Wikipedia in Hindi विजिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न हो या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जय हिन्द।