बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) क्या है और इसका स्कोप कितना है इन हिंदी

By | March 28, 2020

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) क्या है और इसका स्कोप कितना है इन हिंदी | 12th Class में आने तक स्टूडेंट ये क्लियर कर चुके होते है की उन्हें स्कूल पूरा होने के बाद क्या करना है? कोनसे कोर्स में एडमिशन लेना है? और अपना करियर किस दिशा में मोड़ना है? किसीको इंजीनियर बनाना होता है, किसी को लॉयर या फिर आज कल तो इंटरप्रेन्योर भी काफी ज्यादा चल रहा है. वैसे कुछ और स्टूडेंट्स की बात करे तो एग्रीकल्चर के फिल्ड में भी लोग करियर बनाना चाहते है जो की बहोत ही इंटरेस्टिंग बात है और युनो काफी अच्छा लगता है. तो ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए एग्रीकल्चर से बीएससी (B.Sc Agriculture) करने से जुडी सभी जरुरी जानकारी लेकर आये है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) क्या है

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) क्यों करे और इसका स्कोप कितना है?

वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी की हमारा देश एक खेती प्रधान देश (Agriculture Country) है लेकिन फिर भी इस सब्जेक्ट को पढ़ने और एग्रीकल्चर को बेहतर बनाने की चाहत बहोत ही काम स्टूडेंट्स रखते है. और इसका मेन रीज़न ये ही है की इंडिया की यंग जनरेशन को एक्चुअली में अभी तक एग्रीकल्चर फिल्ड की ग्रोथ, प्रोग्रेस और पॉसिबिलिटीज के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं है. और इकोनॉमिस्ट का मानना है की एग्रीकल्चर फिल्ड बाकि सभी फील्ड्स के मुकाबले इस देश से गरीबी दूर करने में चार गुना ज्यादा इफेक्टिव साबित हो सकता है और अगर यंग माइंडस इस फिल्ड में अपना करियर आजमाए तो यंग इंटरप्रेन्योर के लिए एग्रीकल्चर किसी सुनहरे अवसर की तरह काम आएगी। क्युकी एग्रीकल्चर जैसी फिल्ड को यंग जनरेशन का साथ चाहिए ही क्यों की नए नए इनोवेशन कर सके और युथ को ऐसा करियर चाहिए जिसमे वो आगे बढ़ सके. तो एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में कितना स्कोप मिल सकता है ये जानने के बाद अब जानते है की बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है तो चलिए आगे बढ़ते है.

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स (B.Sc Agriculture Course) क्या है?

ये एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम (Bachelor Degree Program) है. जिसकी अवधि (Duration) चार (4) साल की होती है. इस अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (Under Graduate Program) को करने के बाद स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी को इम्प्रूव करने, प्रोडक्ट्स को मैनेज करने और रिसर्च एक्टिविटी करके फ्यूचर डेवलपमेंट के लिए कंट्रीब्यूट करने के लिए तैयार हो जाते है. इस कोर्स में एग्रीकल्चर साइंस (Agriculture Science), मॉडर्न साइंटिफिक इक्विपमेंट एंड टेक्निक्स (Modern Scientific Equipment and Techniques), साइल साइंस (Soil Science), वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट (Water Resource Management) और बायो टेक्नोलॉजी (Bio-Technology) के बेसिक्स सिखाये जाते है.

बीएससी एग्रीकल्चर करने वाले स्टूडेंट्स को एग्रोनोमी (Agronomy),प्लांट जेनेटिक्स (Plant Genetics), साइल साइंस (Soil Science), एंटोमोलोग्य (Entomology), एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स (Agricultural Economics), एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering), एग्रीकल्चरल मीटरोलॉजी (Agricultural Meteorology), प्लांट पैथोलॉजी (Plant Pathology), हॉर्टिकल्चर (Horticulture) और एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (Agricultural Extension) से जुडी पूरी जानकारी मिलती है जिसके लिए थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) सेसन होते है.

इतना ही नहीं एग्रीकल्चर एजुकेशन एक बहोत ही वाइड टर्म है. जिसमे ये डिसिप्लिन शामिल होते है. एग्रीकल्चर या एग्रोनोमी (Agriculture or Agronomy), वेटरनरी साइंस (Veterinary Science), फॉरेस्ट्री (Forestry), फिशरीज (Fisheries), हॉर्टिकल्चर (Horticulture) और होम साइंस (Home Science).

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? – Educational Qualification for B.Sc Agriculture

तो 12th क्लास पास कर चुके ऐसे स्टूडेंट्स जिनके पास साइंस स्ट्रीम रही हो चाहे पीसीएम यानि की फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स हो या पीसीबी यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी। और जिन्हे एग्रीकल्चर सेक्टर में इंटरेस्ट हो, तो ऐसे स्टूडेंट्स बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते है.

बीएससी एग्रीकल्चर के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है? – Admission Process for B.Sc Agriculture

बात करे एडमिशन प्रोसेस की तो अगर आप एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको उस कोलेज से रिलेटेड एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम (Agriculture Entrance Exam) देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम स्टेट लेवल पर , कॉलेज लेवल पर और नेशनल लेवल पर हर साल होते है. KEAM, EAMCET Entrance Exam है जिनमे से KEAM केरल स्टेट से जुड़ा एंट्रेंस टेस्ट है और EAMCET आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के एंट्रेंस टेस्ट है.

ऐसे ही कुछ और इम्पोर्टेन्ट एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित है,

  • AGRICET
  • CG Pre Agriculture Test (PAT)
  • GB Pant University Admissions (GBPUAT)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR) – AIEEA UG
  • Indira Gandhi Agricultural University (IGKV) CET
  • MCAER Common Entrance Test (CET)
  • MP Pre Agriculture Test (PAT)
  • Orissa University of Agriculture and Technology (OUAT)
  • Punjab Agricultural University (PAU) Entrance Exam
  • Rajasthan Joint Entrance Test (JET)
  • Uttar Pradesh Combined Agricultural and Technology Entrance Test (UPCATET)

Top B.Sc Agriculture colleges in India

  1. ICAR-National Dairy Research Institute (NDRI)
  2. ICAR-Indian Agricultural Research Institute
  3. GB Pant University of Agriculture & Technology
  4. Chaudhary Charan Singh, Haryana Agriculture University
  5. ICAR-Indian Veterinary Research Institute
  6. Professor Jayashankar Telangana State Agricultural University
  7. Punjab Agricultural University
  8. Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University
  9. Jawaharlal Nehru Krishi Vishwa Vidyalaya
  10. Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya

यह भी पढ़े – Top 10 Agricultural Universities in India

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद कोनसे हायर एजुकेशन कोर्स कर सकते है? – Higher Education Course After B.Sc Agriculture

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) करने के बाद, अगर आप अपनी एजुकेशन को आगे बढ़ाना चाहते है तो Agriculture Subject मे Masters Degree ले सकते है और उसके बाद Teaching Job में जा सकते है. इसके आलावा अगर आप Agriculture Research में career बनाना चाहते है तो Ph.D भी कर सकते है.

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद कहा जॉब मिलती है? – Job Opportunity After B.Sc Agriculture

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में जॉब पा सकते है. तो आइये जानते है कुछ गवर्नमेंट्स सेक्टर (Government Sector) के बारे में जहा पे आपको जॉब मिल सकती है.

  • Indian Agricultural Research Institute
  • National Seeds Corporation Limited
  • State Farms Corporation of India
  • Food Corporation of India
  • National Dairy Development Board
  • NABARD and Other Banks
  • Agricultural Finance Corporations
  • Indian Council of Agricultural Research
  • Council of Scientific and Industrial Research
  • North Eastern Region Agricultural Marketing Corporation

अब जान लेते है कुछ प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के बारे में जहा पे आपको जॉब मिल सकती है.

  • Agro-industries
  • Agriculture Marketing
  • Finance Sector with the Focus On Agriculture
  • Micro-finance Institutions
  • Fertilizer Companies
  • Agri-biotech Orgaizations

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद कौन कौन सी जॉब पा सकते है? – Job Position After B.Sc Agriculture

बीएससी एग्रीकल्चर कम्पलीट करने के बाद आप निचे बताई गयी पोजीशन पर जॉब पा सकते है.

  • Agriculture Officer
  • Agricultural Research Scientist
  • Agriculture Development Officer
  • Quality Assurance Officer
  • Assistant Plantation Manager
  • Agriculture Technician
  • Rice Breeder
  • Marketing Executive
  • Seed Technologist
  • Farm Manager

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? – Salary for B.Sc Agriculture

जहा तक सैलरी की बात है तो एक बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने वाले फ्रेशर कैंडिडेट की शुरुवाती सैलरी 2 – 4.5 लाख रूपया पर ईयर (2 – 4.5 Lakh Rupees Per Year) हो सकती है. और ये तो आप भी जानते है की कैंडिडेट की स्किल, एजुकेशनल अचीवमेंट और इनोवेटिव माइंड इस सैलरी में बहुत डिफरेंस ला सकते है.

तो दोस्तों, अब आप जान गए है की बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है इससे जुड़े एंट्रेंस टेस्ट और टॉप कॉलेजेस कोनसे है और ये अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शन कौन कौन से होते है.

यह भी पढ़े –

हमे उम्मीद है की यह आर्टिकल बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) क्या है और इसका स्कोप कितना है इन हिंदी आपको जरूर पसंद आयी होगी और आपके लिए अपना करियर ऑप्शन चुनने में हेल्पफुल भी साबित होगी।